विज्ञापन

Pratika Rawal: मेडल के साथ दिखीं प्रतिका रावल तो फैंस के बीच मची हलचल, क्या ICC ने बदला नियम? जानिए इनसाइड स्टोरी

Pratika Rawal Spotted with Medal During Meeting PM Modi: गौरतलब है कि रावल ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत की तरफ से दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं.

Pratika Rawal: मेडल के साथ दिखीं प्रतिका रावल तो फैंस के बीच मची हलचल, क्या ICC ने बदला नियम? जानिए इनसाइड स्टोरी
Pratika Rawal With Medal Meeting PM Modi
  • भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की
  • प्रतीका रावल, जो टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच में चोटिल हुई थीं, प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेडल पहने नजर आईं
  • आईसीसी नियमों के अनुसार, विजेता पदक केवल अंतिम पंद्रह सदस्यीय टीम को ही दिया जाता है, जिससे सवाल उठे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Pratika Rawal Spotted with Medal During Meeting PM Modi: भारत की महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के चार दिन बाद भी पूरे देश में खुशी और गर्व का माहौल बना हुआ है. हाल ही में टीम की सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचीं. इस मुलाकात की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

सबसे ज़्यादा चर्चा उस फोटो की हो रही है जिसमें प्रतिका रावल प्रधानमंत्री मोदी के साथ विजेता पदक के साथ नजर आ रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: @ImTanujSingh

इस तस्वीर में लोगों की निगाह खिलाड़ी प्रतीका रावल पर अटक गई, जो मेडल पहने दिखीं. रावल को देखकर फैंस हैरान रह गए, क्योंकि वह टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच में चोटिल हो गई थीं और आगे नहीं खेल पाई थीं.

गौरतलब है कि रावल ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत की तरफ से दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. आईसीसी के नियमों के अनुसार, विजेता पदक केवल अंतिम 15 सदस्यीय टीम को ही दिए जाते हैं. ऐसे में यह सवाल उठा कि रावल को मेडल कैसे मिला?

बाद में पता चला कि टीम की खिलाड़ी अमनजोत कौर ने रावल के सम्मान में अपना मेडल उन्हें पहनने के लिए दिया था, ताकि वह टीम के साथ इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकें. तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि अमनजोत के गले में मेडल नहीं था. अमनजोत के इस कदम की पूरे देश में सराहना हो रही है. फैंस इसे “खेल भावना” और “टीम एकता” की मिसाल बता रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com