विज्ञापन

बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, बोले - जीत के बाद सारे विकल्प खुले हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. महुआ में एनडीटीवी से खास बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि कई हजार विकल्प खुले हैं.

बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, बोले - जीत के बाद सारे विकल्प खुले हैं
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच तेज प्रताप की NDTV से खास बातचीत.
  • तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ते हुए कहा कि जीत के बाद विकास करने वाले के साथ जाएंगे.
  • महुआ में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है और जीतने पर वहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनाएंगे.
  • तेज प्रताप ने परिवार से दूरी पर कहा कि अब महुआ ही उनका परिवार है और किसी से बैर नहीं करते.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव ने NDTV से हुई खास बातचीत में कहा कि जीत के बाद सारे विकल्प खुले हैं. तेज प्रताप ने NDTV से हुई बातचीत में महुआ के माहौल पर भी बात की. तेज प्रताप ने कहा कि महुआ का माहौल अच्छा है. कई जगह विरोधी खेमा हम लोगों को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहा है. हम लोग कई बूथ पर घूम चुके हैं. महुआ के लोग काम के लिए लोग चुनते हैं. काम के लिए ही हम लोग हैं.

जीते तो अब महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज देंगेः तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि आज तो मतदान का दिन है. पहले चरण का मतदान बहुत अच्छा मिला है. महुआ का मुद्दा मेडिकल कॉलेज है. यदि महुआ की जनता जीता कर भेजेगी तो इंजीनियरिंग कॉलेज और स्टेडियम बना कर देंगे. मार्जिन क्या रहेगा... इस सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह तो 14 को पता चलेगा. अभी से हम बता दें आप लोग नजर लगा दीजिएगा.

अब महुआ ही मेरा परिवारः तेज प्रताप

इस बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव का दर्द भी छलका. चुनाव से पहले परिवार और पार्टी से दूर होने पर तेज प्रताप ने कहा कि मेरा परिवार छूट गया, अब महुआ ही मेरा परिवार है. हम किसी से बैर नहीं करते हैं. जो कृष्ण और महादेव के भक्त होते हैं वो किसी से बैर नहीं करते है. भगवान अच्छे के लिए ही चुनते हैं. भगवान ने चाहा तभी हम यहां आए.

यदि आप जीते तो क्या करेंगे... इस सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का वादा किया था. वो बन रहा है. अब जनता ने जीताया तो महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज देंगे. 

बिहार में किसकी सरकार... तेज प्रताप बोले- विकल्प तो हजारो है

बिहार में किसकी सरकार... इस सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि विकल्प खुले है. विकल्प तो हजारो हैं. एनडीए और महागठबंधन के मुद्दों पर तेज प्रताप ने कहा कि जनता का जो काम है, वो होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद सारे विकल्प खुले हैं. जो विकास करेगा उसके साथ जाएंगे.

SIR के मुद्दें पर तेज प्रताप बोले- जो जलेबी छान रहे हैं, उनसे पूछिए

भाई तेजस्वी को आशीर्वाद पर तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को हम शुरू से ही आशीर्वाद दे रहे हैं. यह बात अलग है कि कृष्ण के पास कोई नहीं आया. कृष्ण थोड़ ही आशीर्वाद देने जाएंगे. एसआईआर के मुद्दें पर तेज प्रताप ने कहा कि जो जलेबी छान रहा है, उससे पूछिए. 

जो बिहार में पलायन रोकेगा, रोजगार देगा... हम उसके साथ रहेंगेः तेज प्रताप

वहीं न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा, "किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है. विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है."

तेज प्रताप ने आगे कहा कि विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है. जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे... बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है."

यह भी पढ़ें - बिहार में महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें और बंपर वोटिंग किसके लिए गुड न्यूज है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com