विज्ञापन
8 minutes ago

India vs Australia LIVE Score, 4th T20I: क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में हो रहे सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया को ज़ेवियर बार्टलेट के रूप में आठवां झटका लगा है. सुंदर ने लातार गेंदों पर विकेट झटके. सुंदर ने बार्टलेट और स्टोइनिस का शिकार किया. मैक्सवेल के रूप में छठा झटका लगा है. जोश फिलिप्स के रूप में पांचवां झटका लगा है. 98 के स्कोर पर आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौटी. मेजबान टीम ने इससे पहले टिम डेविड (14),  मिशेल मार्श (30), जोश इंग्लिश (12) और मैथ्यू शॉर्ट (25) के विकेट गंवाए. (Live Cricket Score) 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 168 रनों का लक्ष्या है. अच्छी शुरुआत के बाद भारत को नियमित अंतराल पर झटके लगे. एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया 150 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन आखिरी में अक्षर पटेल के कैमियो से भारत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाने में सफल रहा. भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल रहे. गिल ने 39 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अभिषेक ने 28, शिवम दुबे ने 22, अक्षर पटेल ने नाबाद 21, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रमक खेल जारी रहा. और एक छोर पर कोई दूसरा बल्लेबाज टिककर खड़ा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए जम्पा और नाथन एलिस को 3-3 सफलता मिली. बता दें, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार बदलाव किए हैं. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- 1 शुभमन गिल, 2 अभिषेक शर्मा, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 अक्षर पटेल, 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 जितेश शर्मा, 8 शिवम दुबे, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), 2 मैथ्यू शॉर्ट, 3 जॉश इंग्लिस, 4 टिम डेविड, 5 जॉश फ़िलिपे, 6 मार्कस स्टॉयनिस, 7 ग्लेन मैक्सवेल , 8 बेन ड्वारश्विस, 9 ज़ेवियर बार्टलेट, 10 नेथन एलिस, 11 ऐडम जंपा

India vs Australia LIVE Score Updates 4th T20I straight from Queensland Carrara

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

India vs Australia LIVE Score: जीत से एक विकेट दूर भारत

भारत जीत से एक विकेट दूर है. बुमराह आखिरी गेंद पर बोल्ड करने में सफल रहे. बेन ड्वारश्विस बोल्ड हुए. लगातार चौथी स्लोअर बॉल. यह मिडिल लेग में जड़ में थी. 

India vs Australia LIVE Score: हैट्रिक पर वाशिंगटन सुंदर.

वाशिंगटन सुंदर ने लगातार गेंदों पर झटके विकेट, भारत जीत से दो विकेट दूर.  गुड लेंथ गेंद थी. बैकफुट से सीधा सुंदर की ओर खेल दिया. सुंदर ने आसान सा कैच लपका. बार्टलेट खाता भी नहीं खोल पाए. क्या सुंदर हैट्रिक ले पाएंगे. टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.

16.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 116/8

India vs Australia LIVE Score: स्टोइनिस को जाना होगा

वाशिंगटन सुंदर को अटैक पर लाया गया और उन्होंने मार्कस स्टोइनिस का विकेट झटका. आखिरी अटैकिंग बल्लेबाज जो ऑस्ट्रेलिया को यहां से भी जीत दिला सकता था, पवेलियन लौटा. लेग विफोर की अपील पर मैदानी अंपायर ने उंगली उठाई. पहली ही नजर में स्टोइनिस प्लंब नजर आए. हालांकि, स्टोइनिस ने रिव्यू लिया. लेकिन गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं था. स्टोइनिस 17 रन बनाकर आउट हुए. 

ऑस्ट्रेलिया 116/8

India vs Australia LIVE Score: बुमराह का बेहतर ओवर

जसप्रीत बुमराह का बेहतर ओवर. इस ओवर से 11 रन आए. मैच पर भारत का कंट्रोल है. उससे पहले वाले ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन मिले थे. ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंद में जीत के लिए 54 रन चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया 114/6

India vs Australia LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दिलाई छठी सफलता, मैक्सवेल हुए बोल्ड. पीछे हटकर मारने का प्रयास था. लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के टॉप पर लगी. भारत के लिए एक और शानदार ओवर. मैच पर भारत का पूरी तरह से कंट्रोल. गुगली थी. जो गुड लेंथ पर लैंड हुई. मैक्सवेल रूम बनाकर मारने गए थे. मैक्सवेल 2 रन बनाकर आउट हुए. 
15.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 103/6

India vs Australia LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

India vs Australia LIVE Score:यह बहुत ही मजेदार है कि भारत ने अपनी पूरी पारी के दौरान 42 डॉट गेंद खेली थी औक ऑस्ट्रेलिया अभी तक 41 डॉट गेंद खेल चुकी है. जरूरी रन रेट बढ़कर 13 के करीब है.

India vs Australia LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

अर्शदीप ने फिलिप को अपना शिकार बनाया. वरुण चक्रवर्ती ने कैच लपका. मैच टीम इंडिया के पक्ष में झुक चुका है. सीधे शॉर्ट मिडविकेट पर मार बैठे फिलिप. अर्शदीप ने नए स्पैल की पहली ही गेंद पर हमला बोल दिया और ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया. शार्ट गेंद थी और उछाल से बीट हुए. फिलिप 10 रन बनाकर आउट हुए.
13.1 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 98/5

India vs Australia LIVE Score: भारत को मिली चौथी सफलता

टिम डेविड को जाना होगा. एक बार फिर बड़ा शॉर्ट मारने का प्रयास था. लेकिन बल्ले का टॉप एज लगा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक्स्ट्रा कवर पर आसान सा कैच लपका. इससे पहले वाली गेंद पर लंबा छक्का आया था. टिम डेविड 9 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. 
11.3 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 91/4

India vs Australia LIVE Score: भारत को मिली तीसरी सफलता

शिवम दुबे ने विकेट हासिल किया, वो भी मिशेल मार्श का. अर्शदीप जो बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर थे, उन्होंने फाइन लेग की तरफ दौड़ते हुए अच्छा कैच लपका. कप्तान सूर्या का अच्छा बदलाव. लगातार दो ओवर में दो विकेट आए हैं. बैकऑफ लेंथ गेंद को थी, मिडिल और लेग स्टंप पर, उसे पुल करने का प्रयास किया. मिचेल मार्श 24 गेंद में चार चौके लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए.
9.2 ओवर: ऑस्ट्रेलियाा 70/3 

India vs Australia LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता

अक्षर पटेल ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, जोश इंग्लिश को किया बोल्ड. अक्षर आज बेहतरनी दिख रहे हैं. स्टेप आउट किया था. अक्षर ने गेंद की लेंथ को पीछे किया. लेग साइड में पुल का प्रयास  था.  लेकिन चूक गए और गेंद स्टंप से टकरा गई. 
8.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 67/2

India vs Australia LIVE Score: अभिषेक से छूटा कैच

अभिषेक शर्मा से कैच छूटा है. यह मुश्किल था. गेंद उनके हाथ में आ गई थी. लेकिन वह जब गिरे तो गेंद उनके हाथ से छिटक गई थी. मिशेल मार्श का कैच छूटा है. यह बड़ा मौका था. आखिरी ओवर से 7 रन आए. 
8.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 62/1

India vs Australia LIVE Score: भारत ने रिव्यू गंवाया

भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया है. जितेश शर्मा आश्वस्त थे कि यह आउट है. हालांकि, अक्षर को उतना विश्वास नहीं था. आवाज आई थी इसीलिए जितेश को लगा कि यह मौका है. मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ था.
7.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 55/1

India vs Australia LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 48 रन बटोरे हैं. ऑस्ट्रेलिया को 84 गेंद में 120 रनों की जरूरत है. उसका जरूरी रन रेट 8.57 का है, जबकि मौजूदा रन रेट 8 का है. शुरुआती ओवरों में हुई पिटाई के बाद भारत की अच्छी वापसी. आखिरी ओवर से सिर्फ 9 रन आए हैं.
6.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 48/1

India vs Australia LIVE Score: भारत को पहली सफलता

भारत को पहली सफलता मिली है. मैथ्यू शॉर्ट को जाना होगा. कप्तान जिस काम के लिए स्पिनरों को लाए थे, वो हुआ. शानदार रिव्यू. शुरुआत में देखने में लगा कि गेंद लेग स्टंप मिस करेगी. जितेश और अक्षर आश्वस्त थे. एलबीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने नकार दिया था. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरी पलों में रिव्यू लिया. मैथ्यू शॉर्ट स्वीप खेलने गए थे लेकिन मिस कर गए. गेंद पैड पर लगी. सवाल इम्पैक्ट का था. तीन रेड हैं. मैथ्यू शॉर्ट को जाना होगा. उन्होंने 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली.
4.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया  37/1

India vs Australia LIVE Score: दूसरे छोर से अक्षर

अब दूसरे छोर से अक्षर को लाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई पारी का पांचवां ओवर. देखना होगा कि क्या बड़ा शॉर्ट खेलने के जाल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फंसते है या नहीं.

India vs Australia LIVE Score: चौथे ही ओवर में स्पिन

चौथे ही ओवर में स्पिन आई है.  वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लाया गया. चक्रवर्ती के इस ओवर से 9 रन आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 8 से ऊपर का है, जबकि जरूरी रन रेट 9 के करीब है. मिशेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट अटैकिंग मोड में है.
4.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 35/0

India vs Australia LIVE Score: अर्शदीप का महंगा ओवर

अर्शदीप का महंगा ओवर रहा. उनके इस ओवर से 15 रन आए. मैथ्यू शॉर्ट ने प्रहार किया. पहली गेंद पर छक्का लगाया, जबकि तीसरा और आखिरी गेंद पर बाउंड्री बटोरी. भारत की कोशिश जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़ने पर है.
3.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 26/0

India vs Australia LIVE Score: भारत की साझेदारी

पहले विकेट को छोर दें तो भारत ने किसी और विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी नहीं की है. 

India vs Australia LIVE Score: भारत के रन रेट का ग्राफ

भारतीय टीम ने पूरी पारी के दौरान अपना रन रेट 7 से ऊपर का रखा है. 

India vs Australia LIVE Score: भारत की नजरें विकेट पर

भारत की कोशिश पावरप्ले के अंदर ही मिशेल मार्श को पवेलियन भेजने की होगी. मार्श ने इस सीरीज में भारत को काफी परेशान किया है. वहीं बुमराह 100 विकेट के आंकड़े के करीब हैं. अगर वह दो विकेट और ले लेते हैं तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे हो जाएंगे.

Ind vs Aus 4th T20I Live Score: पहला ओवर पूरा

पहला ओवर पूरा हुआ. अर्शदीप के इस ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. अगला ओवर फेंकने जसप्रीत बुमराह आएंगे. 
1.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 6/0

Ind vs Aus 4th T20I Live Score: शुरू हुई ऑस्ट्रेलियाई पारी

मिशेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. भारत के लिए अर्शदीप गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया की कोशिश जल्दी विकेट पर है.

India vs Australia T20I LIVE: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 168 रनों का लक्ष्य

अच्छी शुरुआत के बाद भारत को नियमित अंतराल पर झटके लगे. एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया 150 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन आखिरी में अक्षर पटेल के कैमियो से भारत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाने में सफल रहा. भारत ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाए थे. लेकिन आखिरी के 6 ओवर में भारत ने सिर्फ 46 रन बटोरे और यहीं पर भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई. 

20.0 ओवर: भारत 167/8

India vs Australia T20I LIVE: अर्शदीप लौटे

अर्शदीप भी पवेलियन लौटे. बल्ला घुमाया था. लेकिन गेंद खड़ी हो गई. फिलिप्स ने अच्छा कैच लपका. भारत का आठवां बल्लेबाज पवेलियन लौटे. अब दो गेंद बची हैं. 
19.4 ओवर: भारत 164/8

India vs Australia T20I LIVE: अक्षर का प्रहार

अक्षर पटेल प्रहार कर रहे हैं. दो गेंद और दोनों पर बाउंड्री. इस पिच पर 170-180 का टोटल अच्छा होगा. देखना होगा स्टोइनिस आखिरी की चार गेंदों में क्या करते हैं.
19.2 ओवर: भारत 163/7

India vs Australia T20I LIVE: सुंदर भी लौटे

भारत को लगा सातवां झटका. वाशिंगटन सुंदर को जाना होगा. स्लोर फुलर गेंद. सीधा मिडऑफ के हाथों में खेल दिया. सुंदर को पवेलियन जाना होगा. सुंदर ने 12 रन बनाए.
18.4 ओवर: भारत 152/7 

India Vs Australia LIVE SCORE: आखिरी के दो ओवर

आखिरी के दो ओवर बचे हैं. इस ओवर से 12 रन आए हैं. भारत की कोशिश इन दो ओवरों में अधिक से अधिक रन बटोरने की होगी. सुंदर और पटेल क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 150 के करीब है.
18.0 ओवर: भारत 149/6

India Vs Australia LIVE SCORE: जम्पा का ओवर में दूसरा शिकार

एडम जम्पा ने ओवर में दूसरा शिकार किया है. जितेश शर्मा को भी जाना होगा. एलबीडब्लूय की जोरदार अपील. जितेश स्वीप से चूक गए. आउट नहीं दिया गया था. और ऑस्ट्रेलिया रिव्यू के लिए गई. बॉल ट्रैकिंग से दिखा कि गेंद लेग स्टंप पर जाकर लगी. तीन रेड और जितेश को जाना होगा. भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है. जितेश 3 रन बना पाए हैं.
16.4 ओवर: 136/6 

India Vs Australia LIVE SCORE: आधी टीम लौटी पवेलियन

आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है. तिलक वर्मा को जाना होगा. जोश इंग्लिश ने कैच लपका. तिलक 5 रन बनाकर आउट हुए हैं. रिवर्स स्वीप का प्रयास था, लेकिन गेंद ग्ल्वस से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों तक पहुंची.

16.1 ओवर: भारत 131/4

India Vs Australia LIVE SCORE: आखिरी के 4 ओवर बचे हैं

आखिरी के 4 ओवरों का खेल बाकी है. क्या भारत 180 का स्कोर छू पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा. आखिरी ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं. टीम इंडिया 150 के स्कोर की तरफ है. 
16.0 ओवर: भारत 131/4

India Vs Australia LIVE SCORE: सूर्यकुमार यादव भी आउट

सूर्यकुमार यादव को भी जाना होगा. टिम डेविड ने कैच लपका. जोरदार प्रहार था, लेकिन गेंद ने दूरी तय नहीं की. बैक ऑफ लेंथ गेंद मिडिल और लेग के बीच. पुल का प्रयास था. गेंद हवा में गई, लेकिन दूरी तय नहीं कर पाई. टिम डेविड ने अच्छा जज किया और बाउंड्री लाइन के पास अच्छा कैच लपका. 
15.1 ओवर: भारत 125/4

India Vs Australia LIVE SCORE: गिल को जाना होगा

शुभमन गिल को जाना होगा. बोल्ड हुए गिल. बैक-ऑफ़-द-हैंड रिलीज़ थी. अच्छी लेंथ पर लैंड हुई. गिल ने एक्रॉस द लाइन मारने का प्रयास किया. लेकिन गेंद स्टंप से टकराने से पहले उनके बल्ले से लगी. गिल ने नई गेंद के खिलाफ उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन गेंद पुरानी के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ा. गिल  चार चौके और एक छक्का लगाकर आउट हुए. गिल 45 के स्कोर पर पवेलियन लौटे.
14.1 ओवर: भारत 121/3 

India Vs Australia LIVE SCORE: अब गिल का प्रहार

कप्तान के बाद अब गिल का प्रहार. गेंद ने लंबी दूरी तय की है. स्टोइनिस ने अच्छी लेंथ पर गेंद डाली थी. गिल ने एक्रॉस द लाइन स्विंग किया. जबरदस्त ताकत जनरेट की. गेंद उनके बल्ले के बीच वाले हिस्से में लगी और जिस तरफ सबसे बड़ा बाउंड्री है, उसे क्लीयर किया. 

India Vs Australia LIVE SCORE: गिल का सफल रिव्यू

गिल ने रिव्यू लिया. यह रिव्यू सफल रहा. स्निको पर दिखा कि बल्ले से लगकर गेंद पैड पर लगी थी.

India Vs Australia LIVE SCORE: 100 पार स्कोर

भारत का स्कोर 100 पार हुआ. एक बार फिर वही शॉर्ट. कनेक्शन जबरदस्त था और गेंद स्टैंड में जाकर गिरी. ऑफ साइड के बाहर फुल गेंद थी. सूर्या गेंद तक पहुंचे और स्लॉग स्वीप करके शानदार छक्का जड़ा. गेंद मिडविकेट बाउंड्री से ऊपर उड़कर गई. इसके साथ ही भारत का स्कोर 100 पार हुआ.

12.3 ओवर: भारत 105/2

India Vs Australia LIVE SCORE: सूर्या के बल्ले से आया छक्का

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आया शानदार छक्का. स्लॉग स्वीप किया और गेंद बाउंड्री लाइन के पार भेजी. सूर्या इस शॉर्ट पर कंट्रोल पर नहीं थे, लेकिन गैप मिला.

12.3 ओवर: भारत 99/2

India Vs Australia LIVE SCORE: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को लगा दूसरा झटका. शिवम दुबे को जाना होगा. बोल्ड हुए. लेग स्टंप उखड़ गया उनका.  22 रन बना पाए. ओवर द विकेट से आए थे नेथन एलिस. स्लोअर ऑफ कटर. बैक ऑफ लेंथ. क्लिप करना चाहा था. लेकिन बैलेंस अच्छा नहीं था.  दुबे एक चौका और एक छक्का लगाकर आउट हुए. 
11.3 ओवर: भारत  88/2

India Vs Australia LIVE SCORE: भारत का स्कोर 100 के करीब

भारत का स्कोर 100 के करीब है. आखिरी ओवर से 13 रन आए हैं. लगता है संदेश पहुंच गया है, क्योंकि आखिरी ओवर से पहले रिंकू सिंह संदेश  लेकर पहुंचे थे मैदान पर. भारत का रन रेट 8 के करीब है. 
11.0 ओवर: भारत 88/1

India Vs Australia LIVE SCORE: शानदार छक्का

शिवम दुबे ने एडम जम्पा की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा है. गेंद ही खो गई है. उनके स्लॉट में गेंद थी और उन्होंने इसे स्क्रीन के बाहर भेज दिया है. फुलर गेंद थी. घुटने देके और उड़ा के मारा लॉन्ग ऑन के ऊपर से
10.2 ओवर: भारत 82/1

India Vs Australia LIVE SCORE: 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ

10 ओवरों का खेल पूरा हुआ. भारत का रन रेट 7.5 का है. गिल आज बड़ी पारी खेलते दिख रहे हैं. वो सेट हो चुके हैं और धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. आखिरी पांच ओवर में 37 रन आए हैं. भारत को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो दोनों को गियर बदलना होगा. 

10.0 ओवर: भारत 75/1

India Vs Australia LIVE SCORE: इस ओवर से आए सिर्फ 4 रन

इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. अभिषेक के आउट होने के बाद शिवम दुबे आए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह बल्लेबाजी करते हैं. टीम इंडिया का रन रेट अभी 7 से ऊपर है और इसको बनाए रखने की होगी. 
8.0 ओवर: भारत 62/1

Ind vs AUS LIVE: अभिषेक शर्मा आउट, भारतीय टीम को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के रुप में लगा है. पारी का आगाज करते हुए वह 21 गेंद में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाकर ऐडम जंपा का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच टिम डेविड ने पकड़ा है.

Ind vs AUS LIVE: पहला पावरप्ले समाप्त, भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ठोके 49 रन

भारतीय बल्लेबाजी पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में बिना किली नुकसान के 49 रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा 22 गेंद में 13, जबकि अभिषेक शर्मा 18 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद हैं. 

Ind vs AUS LIVE: अभिषेक का विस्फोट शुरु, जानें 3 ओवरों के बाद क्या है भारतीय टीम का स्कोर

भारतीय बल्लेबाजी पारी के 3 ओवर समाप्त हो चुके हैं. अभिषेक शर्मा शुरुआती ओवरों में ही काफी विध्वंसक नजर आ रहे हैं. टीम के लिए 9 गेंदो में वह 12 जबकि, गिल 8 गेंद में 7 रन बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. टीम का स्कोर 3 ओवरों की समाप्ति के बाद 20 रन है. 

Ind vs AUS LIVE: खेल शुरु, गिल और अभिषेक क्रीज पर, ड्वारश्विस कर रहे हैं गेंदबाजी

खेल शुरु हो गया है. भारत की तरफ से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज करने मैदान में आए हैं. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से बेन ड्वारश्विस गेंदबाजी कर रहे हैं. 

Ind vs AUS LIVE: ग्लेन मैक्सवेल सहित इन 4 खिलाड़ियों की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

चौथे टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल, ऐडम जंपा, जॉश फ़िलिपे और बेन ड्वारश्विस को शामिल किया गया है. 

Ind vs AUS LIVE: 4 बदलाव के साथ चौथे T20I में उतरी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), 2 मैथ्यू शॉर्ट, 3 जॉश इंग्लिस, 4 टिम डेविड, 5 जॉश फ़िलिपे, 6 मार्कस स्टॉयनिस, 7 ग्लेन मैक्सवेल , 8 बेन ड्वारश्विस, 9 ज़ेवियर बार्टलेट, 10 नेथन एलिस, 11 ऐडम जंपा

Ind vs AUS LIVE: बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर रही है भारतीय टीम

भारत : 1 शुभमन गिल, 2 अभिषेक शर्मा, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 अक्षर पटेल, 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 जितेश शर्मा, 8 शिवम दुबे, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह

Ind vs AUS LIVE:मिचेल मार्श ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला आज क्वींसलैंड स्थित कैरारा ओवल में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com