- तेजप्रताप यादव ने कहा कि महुआ से उनकी जीत सुनिश्चित है
- जनशक्ति जनता दल के मुखिया ने कहा कि वो जब से घर छोड़े हैं अपनी मां से नहीं मिले हैं
- तेजप्रताप यादव ने भाई तेजस्वी यादव के साथ वायरल वीडियो पर भी जवाब दिया है
तेजप्रताप यादव ने कहा है कि जब से वो घर छोड़कर आए हैं तब से न तो वो अपनी मां राबड़ी देवी से मिले हैं और न ही पिता लालू यादव से. उन्होंने दावा किया कि वो महुआ सीट से जीत रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा कि महुआ की जनता आशीर्वाद देगी. तेजप्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में स्थापित हो चुकी है.
कौन बोला, मां से मिले हैं?
यह पूछने पर कि आप मां से मिले थे और काफी भावुक भी हुए थे, इसपर तेजप्रताप ने कहा कि कौन बोला है मां से मिलकर आए हैं. ये सब गलत अफवाह कौन फैलाता है. हम मां से मिले ही नहीं हैं. तेजप्रताप ने कहा कि हम जबसे घर से निकले हैं ना मां से मिले हैं और न पिता से मिले हैं.
भाई तेजस्वी के साथ वीडियो पर ये बोले
भाई तेजस्वी यादव के साथ कुछ दिन पहले वायरल हुए वीडियो पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो दो-तीन दिन पुराना वीडियो है. उन्होंने साथ ही जोड़ा कि उनकी महुआ में जीत तय है. जब तेजप्रताप से सवाल पूछा गया कि बीजेपी उनको अच्छी बता रही है तो जनशक्ति जनता दल के चीफ ने कहा कि देखिए खराब तो हम हैं नहीं. खराब काम तो हम करेंगे नहीं. अच्छा काम करेंगे तो लोग हमें बधाई देंगे, सराहेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि विपक्ष के लोग चाहते हैं कि मैं जीतूं तो ये अच्छी बात है. हम महुआ में जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
यह पूछने पर कि उनकी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. तेजप्रताप यादव पहले तो कुछ बोलने से कतराते रहे लेकिन फिर कहा कि अगले एक दो दिन में मैं बता दूंगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं