आईपीएल से बाहर हुए डेविड विली, RCB के साथ जुड़ा ये पूर्व दिग्गज और मराठी कॉमेंटेटर

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इससे पहले आरसीबी की टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हुई है. 

आईपीएल से बाहर हुए डेविड विली, RCB के साथ जुड़ा ये पूर्व दिग्गज और मराठी कॉमेंटेटर

आईपीएल से बाहर हुए डेविड विली, RCB के साथ जुड़ा ये पूर्व दिग्गज और मराठी कॉमेंटेटर

नई दिल्ली:

Kedar Jadhav Replaces David Willey: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इससे पहले आरसीबी की टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को केदार जाधव को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए डेविड विली के स्थान पर टीम में शामिल किए जाने का एलान किया. इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी विली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए चार मैच खेले और तीन विकेट लिए. 2010 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले जाधव ने अब तक 93 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम पर 1,196 रन हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज, जो पहले 17 मैचों में आरसीबी की तरफ से खेल चुके हैं, को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा गया है.

38 वर्षीय महाराष्ट्र के ऑलराउंडर ने भारत के लिए 73 एकदिवसीय मैचों में 1,389 रन बनाए हैं और अपने ऑफ ब्रेक के साथ 27 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने नौ T20I भी खेले जिसमें उन्होंने 58 रन बनाए. जाधव इस साल की आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे और मराठी कमेंट्री कर रहे थे. आरसीबी विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार परफॉर्मेंस के चलते इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रही है. जिन्होंने अब तक आठ मैचों में स्कोर किए हैं.

कोहली, डु प्लेसिस और मैक्सवेल से हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है और अब समय आ गया है कि महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक आगे आएं.फील्डिंग और कैचिंग में भी सुधार करने की जरूरत है, जैसा कि केकेआर से हार के बाद खुद कोहली ने इशारा किया था.


--- ये भी पढ़ें ---

* सांसे थमा देने वाले मैच में जडेजा की गेंद पर धोनी ने ललचा कर बैटर को किया स्टंप, Video
* सरफराज खान ने क्रीज पर लेटकर लगाया अजब-गजब शॉट, देखकर फैन्स के बीच मचा बवाल, Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com