विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2022

फैन्स के लिए खुशखबरी, एशिया कप के अलावा इस टूर्नामेंट में भी 'भारत-पाक की टीम' का होगा सामना, जानिए डिटेल्स

Global T20 Namibia series: एशिया कप में जहां भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना होने वाला है तो वहीं दूसरी ओर भारत की टीम पाकिस्तान की एक और टीम के साथ भिड़ेगी

फैन्स के लिए खुशखबरी, एशिया कप के अलावा इस टूर्नामेंट में भी 'भारत-पाक की टीम' का होगा सामना, जानिए डिटेल्स
एशिया कप के अलावा इस टूर्नामेंट में भी 'भारत-पाक की टीम' का होगा सामना, जानिए डिटेल्स

Global T20 Namibia series: एशिया कप में जहां भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना होने वाला है तो वहीं दूसरी ओर भारत की टीम पाकिस्तान की एक और टीम के साथ भिड़ेगी. दरअसल क्रिकेट नामीबिया चार टीमों की ग्‍लोबल टी20 नामीबिया सीरीज (Global T20 Namibia series) की मेजबानी कर रहा है जिसमें भारत की ओर से घरेलू टीम बंगाल और दूसरी और पाकिस्तान की फ्रेंचाइजी टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars)  इस टूर्नामेंट में खेलने वाली है. वकायदा बंगाल की टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में बंगाल और लाहौर कलंदर्स के अलाना साउथ अफ्रीकी की एक घरेलू टीम भी खेलने वाली है.  ईएसपीएन क्रिकइंफो की जानकारी के साफ्रीकी टीम का नाम जल्‍द ही सामने आने वाला है.

अब जब यह बात सामने आ गई है तो फैन्स काफी खुश हैं. बता दें कि कैब के सचिव देवब्रत दास ने कहा, '2022 टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने जा रही टीम के खिलाफ खेलने का मौका बंगाल के खिलाड़‍ियों के लिए अमूल्‍यवान होगा. टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता हमारे पास आए और हमें आमंत्रित किया. हमने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी से पहले छह-सात मैच खेलने का मौका देखा क्‍योंकि हमें वर्ल्‍ड कप टीम के खिलाफ खेलने को मिल सकता है. हम जो टीम विदेश भेज रहे हैं, वह नई टीम है. हम देखना चाहते हैं कि वे कैसे खेलते हैं, वे इस टूर्नामेंट से कैसे निपटते हैं.

बंगाल की टीम 
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक दास, ऋत्विक रॉय चौधरी, रंजोत सिंह खैरा, श्रेयांश घोष, करण लाल, रितिक चटर्जी, श्रेयन चक्रवर्ती, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुप्रदीप देबनाथ (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, सौम्यदीप मंडल, रवि कुमार

स्टैंडबाय: अंकुर पॉल, प्रदीप्त परमानिक, देबोप्रतिम हलदर, सिद्धार्थ सिंह

* इंग्लैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 410 रन ठोक गेंदबाजों को थकाया, किकेट के मैदान पर दोहराया गया इतिहास Video

Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे, क्रिकेटर ने हाथ जोड़ लिए

"'सॉफ्टवेयर' का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाएगी BCCI

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com