
सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कमाल काउंटी क्रिकेट में किया है. ग्लैमरगन और लीसेस्टरशायर की बीच मैच के दौरान ग्लैमरगन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने 400 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया. बता दें कि साल 2004 के बाद किसी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेली है. आखिरी बार ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट मैच में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
Quadruple century for Sam Northeast.
— hypocaust (@_hypocaust) July 23, 2022
Northeast is the first man to score a First Class quadruple hundred since Brian Lara's 400* v England in Antigua in 2004, and the first to do so in England since Lara's 501* at Edgbaston in 1994.#LVCountyChamp https://t.co/XFA1hXgmpd pic.twitter.com/TGMD7vQ8v8
इसके साथ-साथ सैम नॉर्थईस्ट काउंटी चैंपियनशिप में पारी में 400 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने हैं. 32 वर्षीय नॉर्थईस्ट ने 447 गेंदों में छक्के के साथ यह उपलब्धि हासिल की और ब्रायन लारा, एसी मैकलारेन और ग्रीम हिक के साथ काउंटी बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए, जिन्होंने एक पारी में 400 रन बनाए थे. इसके अलावा सैम नॉर्थईस्ट ग्लैमरगन की टीम की ओर से 400 रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज भी बने है. वहीं, ग्लैमरगन की टीम ने अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी बनाने का कमाल किया. ग्लैमरगन ने अपनी पारी 795 रन पर घोषित की.
???????????????? ????????????????????????????!
— Glamorgan Cricket ???? (@GlamCricket) July 23, 2022
Sam Northeast becomes the first Glamorgan player ever to reach
????????????????????????????????????????????. It also brings up the 450 partnership! ????
???????????????????? ????????????????: https://t.co/F3GGp6mm3i#LEIvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/DFrFk15QUW
सैम नॉर्थईस्ट ने अपनी 410 रन की नाबाद पारी में 450 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 45 चौके और 3 छक्के लगाए. नॉर्थईस्ट के अलावा क्रिस कुक ने 191 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 461 रन की साझेदारी कर कमाल कर दिया.
400 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
1.ब्रायन लारा - 501*, वार्विकशायर के लिए डरहम के खिलाफ, 400* इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए
2. हनीफ मोहम्मद - 499 कराची के लिए बहावलपुर के खिलाफ
3. डॉन ब्रैडमैन - 452* क्वींसलैंड के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए
4. भाऊसाहेब निंबालकर - 443* महाराष्ट्र के लिए काठियावाड़ के खिलाफ
5. विलियम पोंसफोर्ड - क्वींसलैंड के खिलाफ विक्टोरिया के लिए 437 और तस्मानिया के खिलाफ 429
6. आफताब बलूच - 428 सिंध के लिए बलूचिस्तान के खिलाफ
7. आर्ची मैकलारेन - समरसेट के खिलाफ लंकाशायर के लिए 424
8. ग्रीम हिक - 405* वॉर्सेस्टरशायर के लिए समरसेट के खिलाफ
9. सैम नॉर्थईस्ट - 410* रन ग्लैमरगन के लिए, लीसेस्टरशायर के खिलाफ
यह भी पढ़ें:
* चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;
* मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा;
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं