विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

इंग्लैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 410 रन ठोक गेंदबाजों को थकाया, किकेट के मैदान पर दोहराया गया इतिहास

सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कमाल काउंटी क्रिकेट में किया है

इंग्लैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 410 रन ठोक गेंदबाजों को थकाया, किकेट के मैदान पर दोहराया गया इतिहास
सैम नॉर्थईस्ट ने किया कमाल, ठोक डाले 410 रन

सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कमाल काउंटी क्रिकेट में किया है. ग्लैमरगन और लीसेस्टरशायर की बीच मैच के दौरान ग्लैमरगन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट ने 400 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया. बता दें कि साल 2004 के बाद किसी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेली है. आखिरी बार ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट मैच में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 

रोमारियो ढूंढते रहे, गेंद टांगों के बीच से निकल गयी, video से देखें कि कैसे सिराज ने आखिरी ओवर में बचाए 15 रन

इसके साथ-साथ सैम नॉर्थईस्ट काउंटी चैंपियनशिप में पारी में 400 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने हैं. 32 वर्षीय नॉर्थईस्ट ने 447 गेंदों में छक्के के साथ यह उपलब्धि हासिल की और ब्रायन लारा, एसी मैकलारेन और ग्रीम हिक के साथ काउंटी बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए, जिन्होंने एक पारी में 400 रन बनाए थे. इसके अलावा सैम नॉर्थईस्ट ग्लैमरगन की टीम की ओर से 400 रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज भी बने है. वहीं, ग्लैमरगन की टीम ने अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी बनाने का कमाल किया. ग्लैमरगन ने अपनी पारी 795 रन पर घोषित की. 

सैम नॉर्थईस्ट ने अपनी 410 रन की नाबाद पारी में 450 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 45 चौके और 3 छक्के लगाए.  नॉर्थईस्ट के अलावा  क्रिस कुक ने 191 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 461 रन की साझेदारी कर कमाल कर दिया.  

400 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
1.ब्रायन लारा - 501*, वार्विकशायर के लिए डरहम के खिलाफ, 400* इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए
2. हनीफ मोहम्मद - 499 कराची के लिए बहावलपुर के खिलाफ
3. डॉन ब्रैडमैन - 452* क्वींसलैंड के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए
4. भाऊसाहेब निंबालकर - 443* महाराष्ट्र के लिए काठियावाड़ के खिलाफ
5. विलियम पोंसफोर्ड - क्वींसलैंड के खिलाफ विक्टोरिया के लिए 437 और तस्मानिया के खिलाफ 429
6. आफताब बलूच - 428 सिंध के लिए बलूचिस्तान के खिलाफ
7. आर्ची मैकलारेन - समरसेट के खिलाफ लंकाशायर के लिए 424
8. ग्रीम हिक - 405* वॉर्सेस्टरशायर के लिए समरसेट के खिलाफ
9. सैम नॉर्थईस्ट - 410* रन ग्लैमरगन के लिए, लीसेस्टरशायर के खिलाफ

यह भी पढ़ें:

चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा कमेंट, ओपनर ने वनडे की तुलना की ऐसी मौत से 

मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा;

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोहली नहीं.. कौन है फ़ैब-4 में सबसे बेस्ट बल्लेबाज, एलिस्टेयर कुक के जवाब ने मचाई खलबली
इंग्लैंड बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 410 रन ठोक गेंदबाजों को थकाया, किकेट के मैदान पर दोहराया गया इतिहास
Mohammad Rizwan Flop Performance Stats Pakistan vs England 2nd Test PCB Watch Video
Next Article
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान में मोहम्मद रिजवान की होगी अगली 'मेजर सर्जरी' औंधे मुंह गिरा स्टार का प्रदर्शन, VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com