
क्रिस वोक्स (बाएं) का टी20 और वनडे का रिकॉर्ड प्रभावी है (फाइल फोटो)
आईपीएल के 10वें संस्करण की नीलामी में बेन स्टोक्स के अलावा एक अन्य ऑलराउंडर को भी खरीदने में टीमों ने खासी रुचि दिखाई. जहां स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं क्रिस वोक्स की भी 4.2 करोड़ रुपये की कीमत लगी. वोक्स को गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने खरीदा. छह फुट दो इंच लंबे वोक्स दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के अलावा निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. 27 साल का यह खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट, 58 वनडे और आठ T20 मैच खेल चुका है.
28 साल के वोक्स ने अब तक 87 टी20 मैचों में 26.24 के औसत से 656 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 55 रन रहा है. 86 विकेट भी उनके नाम पर दर्ज हैं. 21 रन पर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इंटरनेशनल स्तर पर वोक्स का वनडे और टी20 का रिकॉर्ड भी खासा प्रभावी है. 58 वनडे मैचों में वोक्स ने 23.00 के औसत से 713 रन ( सर्वोच्च 95*) बनाने के अलावा 34.38 के औसत से 76 विकेट भी लिए हैं. इंटरनेशनल स्तर पर आठ टी20 मैचों में वोक्स ने 30.33 के औसत से 91 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए हैं. इंग्लैंड के कप्तान क्रिस मोर्गन भी मुश्किल परिस्थितियों में संयत रहने की वोक्स की क्षमता के कायल हैं. आश्चर्यजनक रूप से इंग्लैंड के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान इयोन मोर्गन को वोक्स से कम कीमत मिली है. मोर्गन को दो करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा जो कि उनकी बेस प्राइस ही थी. आईपीएल की नीलामी शुरू होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि स्टोक्स, वोक्स और मोर्गन पर विभिन्न फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगा सकती हैं, लेकिन इस मामले में मोर्गन अपने साथी खिलाड़ियों से काफी पिछड़ गए.
28 साल के वोक्स ने अब तक 87 टी20 मैचों में 26.24 के औसत से 656 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 55 रन रहा है. 86 विकेट भी उनके नाम पर दर्ज हैं. 21 रन पर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इंटरनेशनल स्तर पर वोक्स का वनडे और टी20 का रिकॉर्ड भी खासा प्रभावी है. 58 वनडे मैचों में वोक्स ने 23.00 के औसत से 713 रन ( सर्वोच्च 95*) बनाने के अलावा 34.38 के औसत से 76 विकेट भी लिए हैं. इंटरनेशनल स्तर पर आठ टी20 मैचों में वोक्स ने 30.33 के औसत से 91 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए हैं. इंग्लैंड के कप्तान क्रिस मोर्गन भी मुश्किल परिस्थितियों में संयत रहने की वोक्स की क्षमता के कायल हैं. आश्चर्यजनक रूप से इंग्लैंड के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान इयोन मोर्गन को वोक्स से कम कीमत मिली है. मोर्गन को दो करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा जो कि उनकी बेस प्राइस ही थी. आईपीएल की नीलामी शुरू होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि स्टोक्स, वोक्स और मोर्गन पर विभिन्न फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगा सकती हैं, लेकिन इस मामले में मोर्गन अपने साथी खिलाड़ियों से काफी पिछड़ गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं