विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2014

युवराज सिंह के साथ मिलकर ‘गंगनम’ शुरू करेंगे : क्रिस गेल

युवराज सिंह के साथ मिलकर ‘गंगनम’ शुरू करेंगे : क्रिस गेल
बेंगलुरु:

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वह बुधवार से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं।

गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, हां, कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं। युवी भारतीय स्टार खिलाड़ी हैं और ऐसे बड़े नामों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हमेशा खुशी देता है। गेल ने कहा कि युवराज और वह प्रशंसकों का मनोरंजन कर सकते हैं और इस सत्र में टीम को फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, युवी और हम एक साथ गंगनम शैली में डांस शुरू करेंगे। मुझे यकीन है कि वह भी इसे लेकर उत्सुक होगा। हम मजा करने के लिए तैयार हैं। गेल ने कहा कि पिछले दो सत्र में विफल रहने के बाद उनकी टीम इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, क्रिस गेल, गंगनम स्टाइल, Chris Gayle, Gangnam, Yuvraj Singh, Royal Challengers Bangalore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com