
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Kohli- Shastri) एक साथ नज़र आए. दोनों के बीच बातचीत भी हुई. जिसकी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं और दोनों की रि-युनियन को लेकर बातें हो रही हैं और फैंस मज़ेदार कॉमेंटस कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि "क्या टिप्स दे रहे हो शास्त्री जी", वहीं एक और फैन ने लिखा कि "शेर का भाई शेर", इस तरह से विराट कोहली और रवि शास्त्री की ये तस्वीरें सामने आने पर फैंस तरह-तरह के कॉमेंटस कर रहे हैं.
Virat Kohli and Ravi Shastri discussing in the field. pic.twitter.com/ycsJGifeJL
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 23, 2022
रवि शास्त्री और विराट कोहली को लेकर इसलिए भी चर्चाएं ज़्यादा होती हैं क्योंकि एक बार एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा था वे विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और उन पर पूरी तरह से फिदा हैं. तब से रवि शास्त्री को विराट कोहली का सबसे बड़ा प्रशंसक माना जाता है. अब जबकि विराट कोहली नागपुर में दूसरा टी-20 खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ हैं तो वहीं रवि शास्त्री सीरीज़ के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्टस के प्रेज़ेंटर के तौर पर पहुंचे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रवि शास्त्री और विराट कोहली किसी विषय पर चर्चा करते हुए नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
ऋषभ पंत या फिर दिनेश कार्तिक, किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग XI में जगह, रिकी पोंटिंग ने बताया ,
शाहिद अफरीदी ने 17 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, पिच से छेड़छाड़ करने की बात कबूली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं