विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

"अरे भागो यहां से...", जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, शख्स को दिया करारा जवाब

jasprit bumrah viral reaction: अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया राजकोट पहुंच गई है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. बुमराह ने दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए थे.

"अरे भागो यहां से...", जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना हुई बॉडी शेमिंग का शिकार, शख्स को दिया करारा जवाब
jasprit bumrah Wife Sanjana Ganesan, बुमराह की वाइफ भड़की

Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan: जसप्रीत बुमराह  की वाइफ संजना गणेशन  (Sanjana Ganesan) ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट वैलेंटाइन डे को लेकर लिखा था, जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट आए. यहीं नहीं एक शख्स ने बुमराह की वाइफ संजना को लेकर एक कमेंट किया जिसे देखकर संजना काफी भड़क गई. दरअसल, शख्स ने संजना को बॉडी शेमिंग के जरिए ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन बुमराह की वाइफ ने जो रिप्लाई किया वो शानदार रहा. हुआ ये कि संजना ने बुमराह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "खुशी यहां है." संजना के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे कमेंट आए, उन कमेंट्स में से एक कमेंट में एक शख्स ने संजना को मोटी कहकर संबोधित किया था. शख्स ने तस्वीर देखकर कमेंट किया और लिखा, "भाभी मोटी लग रही है."

यह भी पढ़ें: 

 W W W W आईपीएल में खेल चुके इस भारतीय गेंदबाज ने मचाया कोहराम, 4 गेंद 4 विकेट, ऐसे किया करिश्मा, Video

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भारतीय XI में होगा बदलाव, इन तीन खिलाड़ियों के बीच कांटे की जंग ? ऐसा बन रहा समीकरण

इस कमेंट को देखकर संजना गुस्सा हो गई और जवाब देते हुए लिखा, "स्कूल की विज्ञान पाठ्यपुस्तक तो याद होती नहीं है तुमसे, बड़े आए औरतों के शरीर के बारे में टिप्पणी करने.. भागो यहां से ..तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई महिलाओं के शरीर पर टिप्पणी करने की. भाग जाओ". बुमराह की वाइफ का यह जवाब फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि दूसरे टेस्ट के बाद बुमराह ब्रेक के दौरान अपने घर चले गए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया राजकोट पहुंच गई है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. बुमराह ने दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए थे. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बुमराह ने गजब की गेंदबाजी करते हुए अपने नाम 6  विकेट किए थे.

जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. इसके अलावा बुमराह भारत की ओर से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे. अब सीरीज के तीसरे टेस्ट में बुमराह से एक बार फिर सबको उम्मीद होगी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: