
Mohammad Kaif, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 4th Match: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया. जहां डीसी की टीम आशुतोष शर्मा के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत एक विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मगर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कुछ अलग ही विचार है. उनका मानना है कि पिछले मुकाबले में डीसी को आशुतोष की वजह से नहीं बल्कि कुलदीप यादव की वजह से जीत मिली है.
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 'कुलदीप यादव ने अंत में अंतर पैदा किया. मुकाबले में उन्होंने 15 गेंदे डॉट डाली. डीसी की तरफ से वह सबसे किफायती गेंदबाज रहे और दो सफलता भी हासिल की. रडार से अक्सर वह बाहर रहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ने उनका बखूबी इस्तेमाल किया था.'
Kuldeep Yadav Game Changer of Delhi Capitals 🙌
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) March 24, 2025
- He gets the big Wicket of Captain Pant and makes the Comeback of his team in the Game.
- In last over he gets the Wicket of Ayush Badoni and His Bowling Figure is 4-0-20-2. pic.twitter.com/wtbInE3cRQ
मोहम्मद कैफ के बयान से आकाश चोपड़ा भी सहमत नजर आए. उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'कल्पना कीजिए एक गेंदबाज आईपीएल में अपने चार ओवरों के स्पेल में केवल 20 रन खर्च कर रहा है. उन्होंने बिल्कुल रन खर्च नहीं किए. नतीजन लखनऊ की टीम दिल्ली के सामने बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकामयाब रही.
एलएसजी के खिलाफ लखनऊ की गेंदबाजी
बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाज की. इस बीच अपने चार ओवरों के स्पेल में वह 5.00 की इकोनॉमी से 20 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. कुलदीप यादव के शिकार कैप्टन ऋषभ पंत के अलावा आयुष बडोनी बने.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल वह उपलब्धि, जिसके लिए तरसती हैं आईपीएल की दूसरी टीमें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं