
- महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण मुंबई-गोवा हाईवे पर गड्ढे पड़ गए थे, जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ .
- ट्रैवल इन्फ्लुएंसर चिराग ने ड्रोन फुटेज के माध्यम से हाईवे के दोनों ओर गड्ढों का वीडियो पोस्ट किया था
- वीडियो को अब तक 15 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. मुंबई-गोवा हाईवे पर गड्ढों को भरे का काम शुरू हो गया है.
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. इस बीच मुंबई-गोवा हाईवे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ड्रोन फुटेज में हाईवे के दोनों हिस्सों में गड्ढे दिख रहे हैं, जिससे गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई है. ट्रैवल इन्फ्लुएंसर चिराग ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर ये वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें हाईवे पर काफी गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं. ड्रोन फुटेज रत्नागिरी के चुपलून का है.

15 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को अब तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के टिप्पणियां इस वीडियो पर आ रही है. कोई लोग तो सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. एक यूजर ने तो टिप्पणी करते हुए सड़क क तुलना चांद से कर दी और लिखा कि ये चंद्र के गड्ढे हैं क्या.
"बनाई जाए सीमेंट की क्रोक्रीट सड़क"
बताया जा रहा है कि हाल ही में सड़क की मरम्मत हुई थी, गड्ढे भर दिए गए थे लेकिन बारिश के कारण सड़क फिर से खराब हो गई. पिछले दो-तीन सालों से मानसून के दौरान इस जगह पर गड्ढे पड़ रहे हैं, यात्री और वाहन चालक मांग कर रहे हैं कि इन दोनों जगहों पर डामर वाला हिस्सा तोड़कर वहां मज़बूत सीमेंट की क्रोक्रीट सड़क बनाई जाए. गोवा जाने वाली सड़क में तीन जगहों पर गड्ढों का जाल बिछा हुआ है, मानसून के दौरान इन जगहों पर अक्सर गड्ढे दिखाई देते हैं
मुंबई-गोवा हाईवे पर भरे जा रहे हैं गड्ढे
मुंबई गोवा हाईवे पर वडखल से नागोठाणे क्षेत्र तक गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है. पीडब्ल्यूडी रात से ही मशीनों का उपयोग करके गड्ढे भरने का काम कर रहा है. मुंबई-गोवा हाईवे करीब 470 किलोमीटर लंबा है, इसका अधिकांश भाग महाराष्ट्र में है और तीन मुख्य जिलों से होकर गुजरता है — रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं