
Delhi Capitals Create History: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट से जीत हासिल करने वाली पांचवीं टीम बन गई है. डीसी से पहले यह बड़ी उपलब्धि कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम दर्ज थी. बीते कल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करते हुए अब डीसी की टीम भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है.
आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला बीते सोमवार (24 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम स्थित डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
𝐂𝐎𝐋𝐃𝐄𝐒𝐓 𝐈𝐌𝐀𝐆𝐄 𝐎𝐍 𝐓𝐇𝐄 𝐈𝐍𝐓𝐄𝐑𝐍𝐄𝐓 𝐓𝐎𝐃𝐀𝐘? 🥶 pic.twitter.com/Ouwuindtta
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. टीम ने 65 रनों पर ही अपने आधे खिलाड़ियों का विकेट गंवा दिया था. मगर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा और विपराज निगम (39) ने जबर्दस्त खेल दिखाया. जिसके बदौलत दिल्ली की टीम एक विकेट मैच जीतने में कामयाब रही.
मैच के हीरो निचले क्रम के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा रहे. जिन्होंने विकट परिस्थितियों में सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 212.90 की स्ट्राइक रेट से 66 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को पांच चौके और पांच बेहतरीन छक्के देखने को मिले.
एलएसजी के खिलाफ खेली गई मैच विनिंग पारी के लिए आशुतोष शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. टूर्नामेंट में दिल्ली का अगला मुकाबला 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. टीम की कोशिश रहेगी कि अगले मुकाबले में भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करे.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: 'इस दिन आईपीएल में यह टीम बनाएगी 300 रन', डेल स्टेन की भविष्यवाणी ने मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं