रामचंद्र गुहा के बाद विक्रम लिमये ने बीसीसीआई के पैनल को छोड़ने की घोषणा की

सेबी ने लिमये की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है. नए पद पर नियुक्त होने के लिए लिमये को वर्तमान का यह पद छोड़ना होगा. बताया जा रहा है कि जुलाई में जब सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर खुलेगा तब लिमये सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे.

रामचंद्र गुहा के बाद विक्रम लिमये ने बीसीसीआई के पैनल को छोड़ने की घोषणा की

बीसीसीआई पैनल

खास बातें

  • नए पद पर नियुक्त होने के लिए लिमये को वर्तमान का यह पद छोड़ना होगा
  • लिमये एनएसई के सीईओ का पद संभालने वाले हैं.
  • सेबी ने लिमये की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीबीआई के संचालन के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति के सदस्य विक्रम लिमये ने जुलाई में समिति को छोड़ने का मन बना लिया है. लिमये एनएसई के सीईओ का पद संभालने वाले हैं. 

सेबी ने लिमये की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है. नए पद पर नियुक्त होने के लिए लिमये को वर्तमान का यह पद छोड़ना होगा. बताया जा रहा है कि जुलाई में जब सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर खुलेगा तब लिमये सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई में गठित प्रशासनिक कमिटी (COA) के पद से पिछले महीने ही इस्तीफा दे दिया है. अपने इस इस्तीफे के पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताते हुए यह पद छोड़ने की बात कही थी. रामचंद्र गुहा ने सुप्रीम कोर्ट से खुद को कमिटी के कार्यभार से मुक्त करने की मंजूरी मांगी है. रामचंद्र गुहा की ओर से पेश हुए वकील ने जस्टिस एमएम शांतानागोदर और दीपक गुप्ता की अवकाशकालीन बेंच को बताया कि उन्होंने 28 मई को ही कमिटी के अध्यक्ष विनोद राय को इस्तीफा सौंप दिया है. अब वह कोर्ट से इस समिति के कार्यभार से मुक्त होने की मंजूरी चाहते हैं.

उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यों की एक प्रशासकीय समिति का गठन किया था जो बीसीसीआई के काम को देख रही है. इस समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएजी विनोद राय हैं. गुहा के अलावा इस पैनल में लिमये और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डायना इदुल्जे भी थे. 
(रिका रॉय और एजेंसी के इनपुट्स के साथ)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com