
T20 World Cup South Africa: टीम को लगा झटका
T20 World Cup: नीदरलैंड ने रविवार को यहां सुपर 12 के महत्वपूर्ण मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa T20 World Cup) को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. इससे ‘चोकर्स' साउथ अफ्रीका की टीम फिर से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. वर्ल्ड कप से एक बार फिर टीम के बाहर होने से साउथ अफ्रीकी पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स भी निराश हुए हैं. उन्होंने नीदरलैंड को जीत की बधाई दी और ट्वीट कर उन्हें बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए शाबासी दी. वहीं, अपने ट्ववीट में एबी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए दुख भी जताया है. एबी ने साउथ अफ्रीकी टीम की हार के बाद ट्वीट किया और लिखा, 'आउच! हमारे साथियों के लिए खेद है,अच्छा खेले हॉलैंड.'
Ouch! Feel sorry for our boys. Well played Holland
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) November 6, 2022
मैच की बात करें तो बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नीदरलैंड की टीम एकजुट बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्केार बनाने में सफल रही. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट पर 145 रन के स्कोर पर रोककर विश्व क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में यह नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका पर पहली जीत थी. साउथ अफ्रीका की इस हार से भारत का सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत को दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलना है.
साउथ अफ्रीका की हार के बाद फैन्स एक बार फिर अफ्रीकी टीम को चोकर्स कहकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों ने साउथ अफ्रीकी टीम को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा चोकर्स मान लिया है.
नीदरलैंड की इस जीत से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 मुकाबला ‘वर्चुअल नॉकआउट' बन गया क्योंकि विजयी टीम भारत के साथ ग्रुप दो से नॉकआउट चरण में पहुंच जायेगी. नीदरलैंड की यह सुपर 12 चरण में दूसरी जीत है, उसने इससे पहले जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया था.
ये भी पढ़े-
T20 World Cup: ...तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को ही सेमीफाइनल में जाने का मौका मिला जाएगा
खुद को "मैच फिक्सर" कहे जाने पर वसीम अकरम ने दी यह सफायी, दिग्गज पेसर बोले कि...
T20 वर्ल्ड कप: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है?