विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2020

कृषि कानूनों के खिलाफ मुंबई में किसानों ने किया प्रदर्शन

कॉर्पोरेट घरानों के दफ्तरों के बाहर किसानों ने प्रदर्शन करके विरोध जाहिर किया, महाराष्ट्र के किसानों का एक समूह दिल्ली रवाना

कृषि कानूनों के खिलाफ मुंबई में किसानों ने किया प्रदर्शन
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ देशभर में चल रहे आंदोलन में महाराष्ट्र के किसान (Farmers) भी शामिल हो गए. मंगलवार को किसानों ने मुंबई के बीकेसी इलाके में कॉर्पोरेट दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया. मुंबई में किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन नाचते-गाते हुए किया. महाराष्ट्र के किसानों का एक गुट जहां दिल्ली की ओर रवाना हुआ है तो वहीं दूसरे गुट ने मुंबई आकर अपना विरोध जाहिर किया.

किसान नेता राजू शेट्टी ने कहा कि ''किसानों को जब तक एमएसपी नहीं मिल जाता और जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाते, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.'' प्रदर्शन करने वाले लोगों में किसान संगठनों के साथ आदिवासी और कुछ राजनैतिक पार्टी के लोग भी शामिल थे. इनका मानना है कि कॉर्पोरेट घरानों की वजह से सरकार यह क़ानून लाई है और वे कॉर्पोरेट के खिलाफ ही प्रदर्शन करने मुंबई आए हैं.

किसान नेता प्रतिभा शिंदे ने कहा कि ''इस देश का कॉर्पोरेट अगर खेती की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो आने वाले दिनों में हम और भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे.'' इस आंदोलन में सभी वर्ग के लोग प्रदर्शन करते नज़र आए. प्रदर्शन में कई विकलांग लोग भी शामिल होकर सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com