
लंबे अरसे बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक साथ दिखे. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे से मुलाक़ात की और हाथ मिलाया. इस दौरान आरजेडी और एलजेपी(आर) के नेता ने एक-दूसरे का हालचाल भी जाना. दरअसल चिराग पासवान बिहार के नवादा में शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. वहीं तेजस्वी यादव भी श्रद्धांजलि देकर वहां से निकल रहे थे. तभी दोनों नेताओं की मुलाकात हो गई.
लंबे समय बाद एक साथ मिले तेजस्वी और चिराग
— NDTV India (@ndtvindia) May 20, 2025
चिराग पासवान बिहार के नवादा में शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे वहीं तेजस्वी यादव भी श्रद्धांजलि देकर वहां से निकल रहे थे#Bihar | #ChiragPaswan | #TejashwiYadav pic.twitter.com/Tz2vr5rf96
इससे पहले तेजस्वी यादव ने अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग भी उठाई. उन्होंने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. तेजस्वी ने पत्र की एक कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, "मातृभूमि की रक्षा एवं देश की एकता व अखंडता की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा देने तथा उनसे संबंधित अन्य चिरलंबित मांगों को मैंने गृहमंत्री पत्र लिखा है."

इधर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सर्वदलीय डेलिगेशन को भारत के बाहर भेजे जाने के सवाल पर कहा कि ये अच्छी बात है, जाना चाहिए. यह प्रणाली का हिस्सा रहा है. पहले भी इसी तरह का प्रतिनिधिमंडल जाता रहा है. दुनिया के सामने हम लोगों ने अपनी बात को रखा है. यूपीए के समय में भी ऐसा हुआ था.
उन्होंने साथ ही कहा कि जिस तरह से इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ था और उसके बाद जिस खूबसूरती से हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उसका जवाब दिया, बिना किसी सिविलियन को नुकसान पहुंचाए सिर्फ आतंकी जगहों को ध्वस्त किया गया, ये अपने में काबिलेतारीफ है. ये सेना के पराक्रम को दर्शाता है. इसीलिए इसे दुनिया के सामने सही तरीके से रखा जाना चाहिए.

चिराग पासवान ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि राष्ट्रीय विषयों पर जितनी राजनीति करनी है कीजिए, लेकिन ऐसे मुद्दों पर जहां पूरी दुनिया आपको देख रही है, वहां विवाद उचित नहीं है. यह समझना होगा कि दुनिया में आप भारत की कैसी छवि दे रहे हैं. आज की तारीख में जब दुनिया आपको देख रही है, आतंकी मुद्दे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जाना जरूरी है. इस पर राजनीति करना सही नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं