विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2021

Bihar News: नीतीश सरकार का फैसला, बिहार में इंजीनियरिंग, मेडिकल व स्पोर्ट्स के 3 नए विश्वविद्यालय

Bihar: एक अन्य अहम फैसले में बिहार सरकार ने खंड विकास अधिकारियों (BDO) और जिला विकास आयुक्त (DDC) की शक्तियों में कटौती करने का निर्णय लिया.

Bihar News: नीतीश सरकार का फैसला, बिहार में इंजीनियरिंग, मेडिकल व स्पोर्ट्स के 3 नए विश्वविद्यालय
बीडीओ और डीडीसी के अधिकारों में कटौती का फैसला (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार (Bihar) सरकार ने इंजीनियरिंग, चिकित्सा और खेल स्ट्रीम की शैक्षणिक गतिविधियों और कामकाज को विनियमित करने के लिए तीन अलग-अलग विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विश्वविद्यालयों के गठन को हरी झंडी दी गई. कैबिनेट की बैठक में जिन 21 नीति संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई, यह उनमें से एक है. 

एक अन्य अहम फैसले में बिहार सरकार ने खंड विकास अधिकारियों (BDO) और जिला विकास आयुक्त (DDC) की शक्तियों में कटौती करने का निर्णय लिया. बीडीओ और डीडीसी के अधिकार पंचायती राज विभाग के कार्यपालक अधिकारियों या उप सचिव स्तर के अधिकारियों को दिए गए हैं.  

इसके अलावा, राज्य सरकार ने उन कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है, जिनकी सजा अगले चार महीने में पूरी होनी है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. 

वीडियो: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर BJP से अलग जेडीयू की राय, नीतीश कुमार ने कही ये बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com