जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन सिंह' (Rajiv Ranjan singh Lalan Singh)ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं, लेकिन पीएम बनने के लायक जितने गुण हैं, वह सभी नीतीश में हैं. ललन सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, "प्रधानमंत्री के रूप में हम नीतीश को देखना नहीं पसंद करते. हमने बार-बार कहा है और नीतीश कुमार ने खुद भी कहा है. नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लायक जितने गुण हो सकते हैं ,वे नीतीश में उपलब्ध हैं. हम लोगो का यह कहना है कि नीतीश कुमार सारी विपक्षी पार्टियों को परास्त करने के लिए एकजुट करेंगे और (केंद्र में सत्तारूढ़ दल) हार जाएंगे तो जिसको बनना है वह बन जाएगा प्रधानमंत्री.
@NitishKumar प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं ये कहना हैं पार्टी अध्यक्ष@LalanSingh_1 का @ndtvindia pic.twitter.com/iFGQHufWv8
— manish (@manishndtv) August 22, 2022
इस सवाल कि आरजेडी नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश को पीएम मटेरियल बताया था तो ललन ने कहा-जो तेजस्वी यादव ने जो कहा है, वही बात हम भी बोल रहे हैं कि नीतीश कुमार में वे सारे गुण हैं जो पीएम बनने के लिए जरूरी होता है. इसलिए वो पीएम मटेरियल हैं, प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते है लेकिन प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं.
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद तेजस्वी यादव से भी यही सवाल किया गया था. एक जर्नलिस्ट के इस सवाल पर कि क्या वे नीतीश को 2024 के लिए पीएम पद के दावेदार के तौर पर देख रहे हैं तो तेजस्वी ने चतुराई से सवाल को दरकिनार करते हुए जातिगत जनगणना को लेकर बात शुरू कर दी थी. जब दूसरी बार यह सवाल पूछा गया तो तेजस्वी ने कहा कि यह सवाल हम नीतीशजी पर छोड़ते हैं, हमें इस पर कोई कमेंट नहीं करना है. आरजेडी नेता ने कहा कि जहां तक देश में कोई सबसे अनुभवी सीएम है तो वे नीतीश जी हैं.
* "मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए,” अरविंद केजरीवाल
* ISIS आतंकी India के एक शीर्ष नेता पर हमले की साज़िश रच रहा था, Russia में धरा गया : रिपोर्ट
* गैंगस्टर का पुलिस वैन में मना बर्थडे, VIDEO वायरल हुआ तो पुलिसवाले भी नपे
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, एडीएम ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं