ISIS आतंकी India के एक शीर्ष नेता पर हमले की साज़िश रच रहा था, Russia में धरा गया : रिपोर्ट

रूस (Russia) में पकड़ा गया ISIS का आतंकी भारत (India) के सत्ताधारी दल के एक वरिष्ठ नेता पर हमले की साजिश रच रहा था - रिपोर्ट

ISIS आतंकी India के एक शीर्ष नेता पर हमले की साज़िश रच रहा था, Russia में धरा गया : रिपोर्ट

गिरफ्तार किए गए आतंकी को ISIS ने तुर्की में आत्मघाती बम हमलावर के तौर पर नियुक्त किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)  

रूस (Russia) की सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को कहा है कि उसके अधिकारियों ने एक आत्मघाती बम हमलावर (Suicide Bomber) को गिरफ्तार किया है जो भारत के एक सत्ताधारी वरिष्ठ नेता पर आतंकी हमले (Terrorist Attack) की साज़िश कर रहा था. रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक यह आतंकी समूह ISIS का सदस्य था.  इसके साथ ही कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए आतंकी को ISIS ने तुर्की में आत्मघाती बम हमलावर के तौर पर नियुक्त किया था.  

रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने इस आतंकी को पहचान कर इसे गिरफ्तार किया.  यह आतंकी सेंट्रल एशियाई क्षेत्र के मूल का है. ISIS और इसके सभी सहयोगी संगठनों को भारत को गैरकानून गतिविधि निरोध कानून (UAPA), 1967 के अंतर्गत आतंकी संगठन घोषित किया गया है.  

गृह मंत्रालय के मुताबिक, ISIS इंटरनेट पर कोई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का प्रयोग करके अपनी विचारधारा फैलाते हैं. साइबरस्पेस पर एजेंसियां इसे लेकर सतर्क रहती हैं और कानून के मुताबिक इनके खिलाफ कदम उठाए जाते हैं.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com