विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2022

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले चिराग पासवान- "बिहार में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन"

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल बिहार के लिए लंबी लड़ाई लड़ रहा हूं.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में हुई. एलजेपी(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से बात की. साथ कई राज्यों में होने वाली अगामी चुनाव को लेकर चर्चा भी की. इसके अलवा बैठक में 6 प्रस्ताव पास किया गया.

एलजेपी(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. वहां अराजक हालात पैदा हो गए है. आए दिन हत्याएं हो रही है. करप्शन चरम सीमा पर है. फिलहाल बिहार के लिए लंबी लड़ाई लड़ रहा हूं.

चिराग पासवान ने कहा, "पिछले दो साल में हमारी पार्टी और नेता को तोड़ने की कोशिश की गई. हिमाचल और गुजरात दोनों जगह चुनाव पार्टी लड़ेगी. हमारे नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न दिया जाए. 50 साल से बेदाग अनुभव रहा है.

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 6 प्रस्तावों को पास किया. पहले प्रस्ताव में दिवंगत नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न देने का है, जबकि बिहार के हर जिले में रामविलास पासवान जी की मूर्ति लगाए जाने का दूसरा प्रस्ताव है. तीसरे प्रस्ताव में राष्ट्रीय युवा आयोग गठन किए जाने को लेकर है. वहीं चौथे प्रस्ताव में न्यायपालिका के जजों की नियुक्ति के जरिए करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें:-
आबकारी नीति : मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ के बीच AAP का विरोध-प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए 100 कार्यकर्ता

VIDEO: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 230 KM/प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ रही BMW कार क्रैश, 4 की मौत; कह रहे थे- '300 मार'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com