
- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और जुबानी जंग जारी है.
- केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है.
- मांझी ने कहा कि लालू परिवार की सत्ता के प्रति बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है और वे अतिशयोक्ति कर रहे हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. राजनेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला बोला है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर कहा कि गदहा कितनी भी कोशिश कर ले, सिर पर सींग नहीं निकल सकता.
अपनी पोस्ट में मांझी ने लिखा, 'लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगली प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगे कि यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा.'
आगे उन्होंने लिखा कि बेटा ललटेनवा, 'गदहा चाहे कितनी कोशिश कर ले ओकर सिर पर सींग नहीं निकल सकता. बूझे...'
लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि…
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 9, 2025
तेजस्वी यादव अगले प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगें “यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चाँद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फ़ार्म हाउस दिया जाएगा”
बेटा ललटेनवा…
“गदहा चाहे कितने…
तेजस्वी ने किया सरकारी नौकरी देने का वादा
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को 'हर घर में एक सरकारी नौकरी' देने का वादा किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक ऐसा अधिनियम बनाया जाएगा, जिसके तहत बिहार के हर परिवार में कम से कम एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने कहा, 'बिहार में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जिसके पास सरकारी नौकरी न हो. यह हमारा संकल्प है और हम इसे पूरा करेंगे. इसके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है. हमने पिछले 17 महीनों में पांच लाख नौकरियां दी हैं और लगभग 3.5 लाख नौकरियों को प्रक्रियाधीन किया है.'
उन्होंने आगे कहा कि जब हर घर में सरकारी नौकरी होगी, तब बिहार की जनता पूरी ताकत से उनकी सरकार के साथ काम करेगी और राज्य की विकास यात्रा में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों को बांटा कैश, आचार संहिता की उड़ी धज्जियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं