बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और जुबानी जंग जारी है. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. मांझी ने कहा कि लालू परिवार की सत्ता के प्रति बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है और वे अतिशयोक्ति कर रहे हैं.