विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

यूपी विधानसभा चुनाव : पीएम नरेंद्र मोदी की दो और सीएम अखिलेश यादव की छह रैलियां आज

यूपी विधानसभा चुनाव : पीएम नरेंद्र मोदी की दो और सीएम अखिलेश यादव की छह रैलियां आज
सोमवार को यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले चरणों के मतदान से पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है. प्रदेश में मतदान के तीन चरण संपन्न हो चुके हैं और चार चरण बाकी हैं. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है. सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में विभिन्न दलों के नेताओं की रैलियां होंगी. पीएम नरेंद्र मोदी की उरई और इलाहाबाद जिले में रैलियां होंगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चार रैलियों को संबोधित करेंगे. उमा भारती बुंदेलखंड क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अलग-अलग क्षेत्रों में छह सभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बांदा, रायबरेली और इलाहाबाद जिले में चुनावी सभाएं होंगी. बसपा प्रमुख मायावती सुलतानपुर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश में दो विजय शंखनाद रैलियों को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे उरई के कोंच में और दोपहर एक बजे इलाहाबाद के अंडवा सराय, इनायत (फूलपुर) में उनकी चुनावी रैलियां होंगी.

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह दोपहर 12 बजे बस्ती जिले के काटनगंज में, दोपहर एक बजे आंबेडकर नगर के जलालपुर में,  दोपहर दो बजे सुल्तानपुर सदर के उडौली बारोसा में और अपराह्न साढ़े तीन बजे चित्रकूट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेत्री केन्द्रीय मंत्री उमा भारती 20 फरवरी को दोपहर 12: 45 बजे ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में, दोपहर 2: 45 बजे झांसी जिले के मऊरानीपुर में और दोपहर 3: 45 बजे बबीना में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी.

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह 11.30 बजे ऊंचाहार, रायबरेली,  12.20 बजे अमेठी, 1:15 बजे भदैया,  2:20 बजे सुलतानपुर, 3:15 बजे सुलतानपुर सदर और 3:50 बजे मिल्कीपुर, फैज़ाबाद में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बांदा, रायबरेली और इलाहाबाद में प्रचार करेंगे. दोपहर 12 बजे बांदा जिले के तिंदवारी में सत्यनारायण इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर उनकी जनसभा होगी. इसके बाद दोपहर दो बजे वे रायबरेली जिले के नसीराबाद सेलोन में और अपराह्न साढ़े तीन बजे इलाहाबाद जिले के कोरान में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.  

बसपा प्रमुख मायावती सुलतानपुर जिले में जनसभा को संबोधित करेंगी. उनकी चुनावी सभा उघरपुर महेशरगंज में आयोजित होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम अखिलेश यादव, अमित शाह, उमा भारती, राहुल गांधी, बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा, बसपा प्रमुख मायावती, UP, UP Assembly Elections 2017, PM Narendra Modi, CM Akhilesh Yadav, Amit Shah, Uma Bharati, Rahul Gandhi, BJP, SP, BSP, Mayawati, Congress, Khabar Assembly Polls 2017