एक कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव...
अमेठी:
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद के लिए 'उपयुक्त नहीं' हैं और वह देश के युवाओं को 'बहका' रहे हैं.
लालू ने जैतपुर में तिलोई विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद मिश्रा के लिए प्रचार करते हुए एक जनसभा में कहा, 'मोदी विभिन्न तरीकों से युवाओं को बहका रहे हैं और वह प्रधानमंत्री के पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं.' बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-समाजवादी गठबंधन सत्ता में आएगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत अमेठी में 27 फरवरी को मतदान होगा.
बता दें कि पीएम मोदी आजकल विधानसभा चुनावों के प्रचार में व्यस्त हैं तो वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल ही में लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी कहते हैं कि मेरा क्या है?झोला उठाकर चल दूंगा, लेकिन ये नहीं बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी, अडानी के अलावा और कौन-2 से झोल-झमेले भरे हुए हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने कई रैलियों में कहा कि मेरा क्या है, मैं तो फकीर हूं, झोला उठाकर चल दूंगा और यह सत्य है कि इसी फकीरी ने उन्हें गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने की ताकत दी है.
लालू ने जैतपुर में तिलोई विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद मिश्रा के लिए प्रचार करते हुए एक जनसभा में कहा, 'मोदी विभिन्न तरीकों से युवाओं को बहका रहे हैं और वह प्रधानमंत्री के पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं.' बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-समाजवादी गठबंधन सत्ता में आएगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत अमेठी में 27 फरवरी को मतदान होगा.
बता दें कि पीएम मोदी आजकल विधानसभा चुनावों के प्रचार में व्यस्त हैं तो वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल ही में लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी कहते हैं कि मेरा क्या है?झोला उठाकर चल दूंगा, लेकिन ये नहीं बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी, अडानी के अलावा और कौन-2 से झोल-झमेले भरे हुए हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने कई रैलियों में कहा कि मेरा क्या है, मैं तो फकीर हूं, झोला उठाकर चल दूंगा और यह सत्य है कि इसी फकीरी ने उन्हें गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने की ताकत दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश चुनाव 2017, विधानसभा चुनाव 2017, UP Poll 2017, Khabar Assembly Polls 2017, Lalu Prasad Yadav, Narendra Modi, Amethi, अमेठी