
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब पुलिस आचार संहिता के बावजूद सुखबीर बादल से आदेश ले रही है..
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल से आदेश ले रही है. शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के एक कार्यकर्ता को गोली मारे जाने की खबर के बीच केजरीवाल ने यह बात कही है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पंजाब के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक सुरेश) अरोड़ा अभी भी सुखबीर बादल से आदेश ले रहे हैं. जानबूझकर बादल के गुंडों को मुक्त छोड़ दिया जा रहा है." उन्होंने ट्वीट के साथ आप की युवा समन्वयक रुबी ब्रार की एक तस्वीर साझा की है, जिन्हें पंजाब के बठिंडा जिले में रामपुरा फुल में एक गोली मारी गई है.
केजरीवाल ने सवाल किया, "चुनाव आयोग क्या कर रहा है? पंजाब पुलिस क्या कर रही है?"
केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि गोवा और पंजाब में मतदान से पहले रुपये और शराब का वितरण सुनिश्चित करने के लिए पुलिस जांच बंद कर दी गई है. केजरीवाल ने कहा, "पिछले दो दिनों से पंजाब में कहीं भी कोई छानबीन नहीं चल रही है. क्यों?"
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, "पूरे पंजाब में पिछले दो दिनों से पुलिस जांच काफी कम हो गई है. शराब और रुपये निर्बाध रूप से बांटे जा रहे हैं." केजरीवाल ने सवाल किया है कि क्या निर्वाचन आयोग ने किसी मकसद से गोवा और पंजाब में पुलिस छानबीन रोक दी है?
गोवा और पंजाब में चुनाव प्रचार गुरुवार को बंद हो गया. दोनों राज्य विधानसभाओं के लिए शनिवार को मतदान होना है.
(इनपुट एजेंसी से)
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पंजाब के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक सुरेश) अरोड़ा अभी भी सुखबीर बादल से आदेश ले रहे हैं. जानबूझकर बादल के गुंडों को मुक्त छोड़ दिया जा रहा है." उन्होंने ट्वीट के साथ आप की युवा समन्वयक रुबी ब्रार की एक तस्वीर साझा की है, जिन्हें पंजाब के बठिंडा जिले में रामपुरा फुल में एक गोली मारी गई है.
Punjab DGP Arora still taking orders from Sukhbir Badal. Deliberately allowing Badal's goondas free run https://t.co/hDHnmMpIOX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2017
केजरीवाल ने सवाल किया, "चुनाव आयोग क्या कर रहा है? पंजाब पुलिस क्या कर रही है?"
What is EC doing? What is Punjab police doing? https://t.co/hDHnmMpIOX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2017
केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि गोवा और पंजाब में मतदान से पहले रुपये और शराब का वितरण सुनिश्चित करने के लिए पुलिस जांच बंद कर दी गई है. केजरीवाल ने कहा, "पिछले दो दिनों से पंजाब में कहीं भी कोई छानबीन नहीं चल रही है. क्यों?"
Police checking all over Punjab substantially reduced in last 2 days. Free unobstructed movement of alcohol n money
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2017
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, "पूरे पंजाब में पिछले दो दिनों से पुलिस जांच काफी कम हो गई है. शराब और रुपये निर्बाध रूप से बांटे जा रहे हैं." केजरीवाल ने सवाल किया है कि क्या निर्वाचन आयोग ने किसी मकसद से गोवा और पंजाब में पुलिस छानबीन रोक दी है?
गोवा और पंजाब में चुनाव प्रचार गुरुवार को बंद हो गया. दोनों राज्य विधानसभाओं के लिए शनिवार को मतदान होना है.
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, सुखबीर सिंह बादल, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, आप कार्यकर्ता को गोली मारी, पंजाब पुलिस, निर्वाचन आयोग, Arvind Kejriwal, Punjab Assembly Elections 2017, Sukhbir Badal, AAP, SAD, Punjab Police, Election Commision