विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

इस आदमी के सिर पर रखीं ईंटें गिनते गिनते थक जाएंगे आप, नेटिजंस बोले- 'ब्रिक बैलेंस करने वाला ये तो 'ब्रिकेंद्र बाहुबली' है'

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि, 'यह तो बियोंड इमेजिनेशन है'. दरअसल, यह वीडियो 57 सेकंड का है जिसमें एक मजदूर अपने सिर पर ईटों की ढेर लगाता हुआ नजर आ रहा है.

इस आदमी के सिर पर रखीं ईंटें गिनते गिनते थक जाएंगे आप, नेटिजंस बोले- 'ब्रिक बैलेंस करने वाला ये तो 'ब्रिकेंद्र बाहुबली' है'
ईटों का ऐसा बैलेंस देख घूम जाएगा सिर, देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. इन वीडियोज को देखकर ज़हन में यही सवाल उठता है कि, क्या ऐसा कर पाना संभव है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. इस वीडियो को देखकर आप को ऐसा लगेगा कि, यह हकीकत नहीं, बल्कि किसी फिल्म का सीन है, पर आपको बता दें कि ये कोई सीन नहीं हमारे देश के मजदूरों का वो टैलेंट है, जो अविश्वसनीय और अकल्पनीय है. चलिए देखते हैं इस वायरल वीडियो में आखिर ऐसा खास है क्या.

यहां देखें वीडियो

ईटों का ऐसा बैलेंस देख घूम जाएगा सिर 

इंडिया टैलेंट से भरा पड़ा है. कुछ लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मंच मिल जाता है, तो कुछ लोगों की जिंदगी में मजबूरी ही टैलेंट को जन्म दे देती है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि, 'यह तो बियोंड इमेजिनेशन है'. दरअसल, यह वीडियो 57 सेकंड का है जिसमें एक मजदूर अपने सिर पर ईटों की ढेर लगाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो किसी कंस्ट्रक्शन साइट का है, जहां पर निर्माण का काम चल रहा है.

ऐसे में इस श्रमिक के सिर पर पहले से ही एक के ऊपर एक ईट रखी हुई नजर आ रही है, बावजूद इसके वह लगातार 2-2 ईंट हाथ में लेकर अपने सिर पर रखता ही जा रहा है. आप गिनते-गिनते थक जाएंगे, लेकिन यह मजदूर अपने सिर पर ईंट रखते रखते नहीं थक रहा. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए ऐसा लग रहा है, मानो ये किसी मूवी का सीन हो. इस वीडियो को देखने वाले हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि, इस जोखिम भरे काम को मजबूरी कहें या टैलेंट.

नेटिजंस बोले- 'ये तो 'ब्रिकेंद्र बाहुबली' है' 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को RVCJ नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'स्किल एंड एक्सपीरियंस.' वीडियो में जिस एक्यूरेसी के साथ यह श्रमिक ईंटों को बैलेंस कर रहा है, वो काबिले तारीफ है. जाहिर है ऐसा करने के लिए इनके पास कड़ी मेहनत और लंबा अनुभव होगा, लेकिन ऐसा करना जोखिम से भरा हुआ है, जो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर नेटिजंस हैरान हैं. कोई श्रमिकों की मेहनत को सैल्यूट कर रहे हैं, तो कोई इसे जोखिम भरा बता रहा है तो कोई टैलेंट. हालांकि, एक इंटरनेट यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, 'ब्रिक पर बैलेंस करने वाला 'ब्रिकेंद्र बाहुबली'.'

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'भारी बारिश के बीच आवासीय कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, Video देख उड़ जाएंगे होश'
* "Pakistani आर्टिस्ट ने बजाई 'जन गण मन' की धुन, सरहद पार के Video ने जीता भारतीयों का दिल

देखें वीडियो- वरुण धवन मुंबई एयरपोर्ट पर पत्‍नी नताशा दलाल के साथ आए नज़र 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com