
ताइवान की इस डेंटल नर्स को दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स कहा जा रहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ताइवान की इस डेंटल नर्स को दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स कहा जा रहा है.
झूठी बीमारी लेकर आते हैं लड़के मिलने के लिए.
सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही हैं.
पढ़ें- एक सिक्के ने इस शख्स को बना दिया लखपति, जानिए क्या है कीमत

25 साल की है ये नर्स
ताइवान में रहने वाली 25 साल की निंग चेन को विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स कहा जा रहा है. बता दें, वो डेंटल नर्स हैं और फिलहाल वो प्रेक्टिस कर रही हैं. उनकी पिंक कलर की ड्रेस भी मरीजों को काफी अच्छी लगती है. लोग उनकी फोटो पर कई कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं.
पढ़ें- Music Video में सिंगर को केला खाना पड़ा महंगा: हुईं गिरफ्तार, मिल सकती है 3 साल की सजा

बीमारी का बहाना मारकर आते हैं लड़के
द सन की खबर के मुताबिक, निंग चेन ताइचंग डेटिस्ट्री चेन डॉक्टर मिन में नर्स की जॉब करती हैं और कई लड़के झूठी बीमारी लेकर उनको देखने पहुंचते हैं. बीमारी के बहाने वो निंग से बात करना चाहते हैं. निंग कहती है- 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स हूं. मैं काफी खुश हूं और लोगों से मिल रहे इतना प्यार के लिए शुक्रगुजार हूं.'
पढ़ें- बिना कपड़ों के मॉल में घूमी ये लड़की, जानिए क्या था लोगों का रिएक्शन

उनकी पिंक ड्रेस हुई सोशल मीडिया पर वायरल
डॉक्टर मिन में एक ड्रेस कोड है जो हर नर्स को पहनना जरूरी है. निंग की ये ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. क्योंकि लोगों को पिंक ड्रेस में वो बिलकुल प्रिससिज की तरह लगती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी अक्टिव रहती हैं और फोटो पोस्ट करती रहती हैं.
पढ़ें- सोशल मीडिया की वजह से स्टार बनी ये वकील, काम छोड़ कर रही हैं अब ये

सोशल मीडिया पर बढ़ रहे उनके फॉलोअर्स
दिन-ब-दिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 31 हजार और फेसबुक पर 10 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं और लगातार बढ़ते जा रह हैं. यही नहीं उसने मिलने के लिए क्लिनिक के बाहर लड़कों की लंबी लाइन लगी रहती है.

निंग का बॉयफ्रेंड भी है
निंग ने बताया कि उनका एक बॉयफ्रेंड भी है और ये बात सुनकर वो भी काफी खुश हैं. लोग जब झूठी बीमारी लेकर पहुंचते हैं तो मुझे बहुत हंसी आती है लेकिन दांत साफ करना मुझे बहुत अच्छा लगता है.