
Worlds First Zero Cement Stone House: घर, कमर्शियल बिल्डिंग और ऊंची-ऊंची इमारत बनाने के लिए खास और मजबूत वैरायटी के कंक्रीट की जरुरत होती है, जिसमें ईंट, रोड़ी, बदरपुर, रेत, सरिया और सीमेंट की जरूरत होती है. घर को सॉलिड बनाने के लिए सीमेंट सबसे ज्यादा जरूरी होता है. सीमेंट के मसाले से बनी दीवार में पकड़ तगड़ी होती है और सालों-साल तक बरकरार रहती है. गांव में कच्चे-कच्चे मकान भी होते हैं, जो सिर्फ मिट्टी से बनते हैं, लेकिन मिट्टी के घर ज्यादा दिन तक टिकते नहीं हैं. ऐसे में इमारतों के बनाने के लिए सीमेंट का होना बहुत जरूरी है, लेकिन क्या आप बिना सीमेंट से बने एक लग्जरी हाउस की कल्पना कर सकते हैं, नहीं ना? लेकिन हम आपको दिखाने और बताने जा रहे हैं दुनिया के पहले सीमेंटलेस घर के बारे में है, जो दिखने में एक आलीशान महल की तरह है. बॉलीवुड एक्टर परेश रावल भी बिना सीमेंट से बने इस घर को देखकर चौंक गये हैं.
बिना सीमेंट से बना आलीशान घर (Cementless House in Bangalore)
एक्टर परेश रावल ने अपने एक्स हैंडल पर नेहा गुरुंग नाम की लड़की का एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बिना सीमेंट का वाले आलीशान घर की झलक दिख रही है. इस पोस्ट को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारत वाकई में अतुलनीय है, यह घर हजारों सालों तक टिका रहेगा, बेंगलुरु में दुनिया का पहला जीरो-सीमेंट वाला घर'. इस पोस्ट को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर परेश रावल ने 'वाओ ब्यूटीफुल' कमेंट किया है और साथ ही तारीफ में तालियों का इमोजी भी शेयर किया है.
Wow beautiful 👏 https://t.co/fVuGxsmSRr
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 21, 2025
किस मटेरियल से बनाया घर (House in Bangalore)
वीडियो में कुछ शख्स दिख रहे हैं, जिसमें एक शख्स इस घर के निर्माण के बारे में पूछा रहा और दूसरा शख्स बता रहा है. पहला शख्स घर में घुसने से पहले कहता है कि यह एक यूनिक हाउस है, जो सीमेंट से नहीं बना है. इसके बाद वीडियो में इस आलीशान घर की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है. इसके बाद दूसरा शख्स बताता है कि यह घर सीमेंट से नहीं बल्कि ग्रेनाइट स्टोन से बना है. वीडियो में इस घर को बनाने वाले आर्किटेक्ट भी नजर आ रहे हैं. आर्किटेक्ट घर की पूरी सैर कराता है और घर में क्या-क्या चीज किस मैटेरियल से बनी है बताता है. आर्किटेक्ट ने बताया कि घर की कुछ फैंसी वॉल बालू पत्थर से बनी हैं.
कैसे आया आइडिया? (Bangalore Cementless House)
इसके बाद घर की सैर करने आए शख्स ने पूछा कि इस घर को बनाने के पीछे क्या मोटिवेशन है और इसका आइडिया कैसे आया है? इस पर आर्किटेक्ट ने यह एक नॉन-ब्लास्टिंग घर है, जिस पर धमाकों का भी कोई असर नहीं पड़ेगा, यही सोचकर इस घर को बनाया है. जानकर हैरानी होगी कि इस घर की लाइफ 100 या 200 साल नहीं बल्कि हजारों साल तक की है. आर्किटेक्ट ने आगे बताया कि वह दुनिया के इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने धरती पर बिना सीमेंट के इस्तेमाल से इतना विशाल घर बनाया है. आर्किटेक्ट ने कहा कि यह पूरा घर ग्रेनाइट स्टोन से बना है और इसमें एक चुटकी भी सीमेंट नहीं है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं