विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

4 बच्चों की महिला को दूसरे लड़के से हो गया प्यार, पति ने कराई शादी, बच्चों को खुद पालेगा

मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के गनगनिया गांव का है. दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी. 26 साल की महिला को अपने मायके में एक युवक से प्यार हो गया था. करवा चौथ से पहले उसने यह बात अपने पति को बताई थी. अपनी दूसरी शादी से पहले प्रेमी छोटू के साथ पूजा.

4 बच्चों की महिला को दूसरे लड़के से हो गया प्यार, पति ने कराई शादी, बच्चों को खुद पालेगा

पति और पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है. कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता पवित्र होता है. हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पति और पत्नी सात जन्म के लिए बंधे होते हैं. मगर वर्तमान समय में कुछ अपवाद भी हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में एक पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ शादी करवा दी. दरअसल, करवाचौथ से पहले पत्नी ने पति से कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूं और उसके साथ ही रहना चाहती हूं. इसके बाद पति ने गांव के सरपंच और मुखिया को बुलाया और गांव वालों के सामने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि महिला के 4 बच्चे भी हैं. इन सबके बावजूद पति ने पत्नी से कहा कि तुम शादी कर लो मैं बच्चों को संभाल लूंगा.

यह पूरी कहानी बिहार के भागलपुर जिले की है. भागलपुर के सुल्तानगंज के गनगनिया गांव के रहने वाले शख्स और उसकी पत्नी की शादी 10 साल पहले हुई थी. मगर 10 साल होने के बावजूद महिला को मायके में ही एक लड़के से प्यार हो गया. फिर पति को उसने जानकारी दी. पति भी मान गया और शादी करने को कह दिया.

10 साल पहले हुई थी शादी

पूजा बिहार में बांका जिले की रहने वाली है. 2012 में भागलपुर के गनगनिया गांव के श्रवण से उसकी शादी हुई थी. उस समय पूजा की उम्र 16 साल थी. पूजा शादी के बाद अक्सर मायके आती रहती थी. उसके पड़ोस के घर में छोटू (26) की ननिहाल थी। पांच साल पहले दोनों में अफेयर शुरू हो गया. धीरे-धीरे उनका ये प्रेम इस कदर परवान चढ़ने लगा कि महिला ने अपने चारों बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी से शादी करने का फैसला लिया.

MP बनेगा हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरू कराने वाला देश का पहला राज्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पति ने पत्नी की कराई शादी, वायरल स्टोरी हिन्दी में, Viral Story, Viral Story And Trending Story, Ajab Gajab News, Husband, Husband And Friends