
Woman runs against speeding train: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत कुछ लोगों को ऐसे खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर कर देती है, जो न केवल उनकी जान के लिए खतरा होते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी गलत संदेश छोड़ते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया, जब फिटनेस इन्फ्लुएंसर पीकू सिंह ने एक ऐसी रील शेयर की जिसमें वह एक तेज़ रफ्तार रेलगाड़ी के साथ दौड़ती नज़र आ रही हैं. वीडियो में पीकू रेलवे ट्रैक के समानांतर पगडंडी पर दौड़ती दिखती हैं, जबकि एक ट्रेन उनके पास से गुज़र रही होती है. इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, Running with train.
ट्रेन के साथ खतरनाक स्टंट (running with train)
वीडियो पोस्ट होते ही यह देखते ही देखते अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल हो गया. हालांकि, वायरल होते ही इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आलोचना शुरू हो गई. लोगों ने इसे 'गैर-जिम्मेदाराना', 'खतरनाक' और 'पब्लिक सेफ्टी को नजरअंदाज करने वाला' बताया. एक यूज़र ने सवाल किया, 'अब तक समझ नहीं आया कि इसका मकसद क्या था?' वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'क्या एक रील आपकी जान से ज्यादा कीमती है?'
यहां देखें वीडियो
लोगों ने लगाई लताड़ (Piku Singh train video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर भी इस वीडियो को कई यूज़र्स ने रीशेयर किया और पीकू को जमकर लताड़ लगाई. एक यूज़र ने सख्त लहजे में कहा, 'एक गलत कदम और सब खत्म हो सकता था, क्या वाकई यह जरूरी था?' लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर फेम पाने की होड़ में युवा अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं. ऐसे वीडियो न केवल खुद के लिए खतरनाक हैं, बल्कि दूसरों को भी ऐसी हरकतों की तरफ प्रेरित कर सकते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है.' इस पूरे मामले से एक बात तो साफ हो गई है...सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है, लेकिन यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि आपकी सुरक्षा सबसे पहले आती है. कोई भी रील आपकी जान से बढ़कर नहीं होती.
ये भी पढ़ें :- समुद्र के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं