विज्ञापन

रेलवे ट्रैक के पास Reel बना रहा था लड़का, तभी बगल से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन में बैठे यात्री ने मारी सीने पर लात...

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का रेलवे ट्रैक के किनारे रील बना रहा होता है. इस बीच जैसे ही तेज रफ्तार ट्रेन उसके पास से गुजरती है, उसमें बैठा एक यात्री अचानक से उस लड़के को लात मार देता है.

रेलवे ट्रैक के पास Reel बना रहा था लड़का, तभी बगल से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन में बैठे यात्री ने मारी सीने पर लात...
पटरी पर तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन के किनारे Reel बना रहा था लड़का, तभी हुआ कुछ ऐसा लोग बोले- अभी बढ़ जाते व्यूज

Boy making reel near railway track: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का रेलवे ट्रैक के किनारे रील बनाता नजर आ रहा है. जैसे ही तेज रफ्तार से ट्रेन उसके पास से गुजरती है, उसमें बैठे एक यात्री ने उस लड़के को अचानक लात मार दी. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़का रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा होकर कैमरे के सामने पोज (train stunt viral reel) दे रहा था, तभी एक ट्रेन तेजी से पास से गुजरती है. जैसे ही ट्रेन उस के पास से निकलती है, एक यात्री दरवाजे के पास बैठा हुआ दिखता है, जो अपने पैर से युवक को लात मार देता है. लात लगते ही वह लड़का संतुलन खो बैठता है और ज़मीन पर गिर जाता है.

यहां देखें वीडियो

पटरी के पास Reel बना रहा था लड़का (train passes when boy making reel on track)

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग जहां इस घटना को लड़के की गलती बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग यात्री के व्यवहार को अमानवीय बता रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि, रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थान पर इस तरह की रील (train ki patri par ladke ne banayi reel) बनाना जानलेवा साबित हो सकता है. यह न सिर्फ अवैध है बल्कि बेहद गैर-जिम्मेदाराना भी। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यात्री को ऐसे हिंसक तरीके से प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी, बल्कि उसे समझाना चाहिए था. इंस्टाग्राम पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को @la_ddu2028 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. 

लोग बोले- मिल गया सब (railway track stunt viral reel)

भारतीय रेलवे पहले भी कई बार इस तरह के स्टंट्स से दूर रहने की अपील कर चुका है. रेलवे ट्रैक (boy kicked by train passenger) या प्लेटफॉर्म किनारे रील बनाना न सिर्फ आपकी जान के लिए खतरा है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी हानिकारक हो सकता है. यह घटना सोशल मीडिया की अंधी दौड़ पर सवाल खड़े करती है. केवल कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. यह वीडियो एक चेतावनी है उन सभी युवाओं के लिए जो वायरल होने की होड़ में अपने और दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर कहा कि, ये उसके लिए एक सबक होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: