विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2021

डांस करते हुए अचानक बदल गई महिला की ड्रेस, Video देख लोग हुए Confuse, पूछा- कैसे किया?

सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस परफॉर्मेंस (Dance Performance) वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. डांस करते हुए एक महिला डांसर की ड्रेस अचानक बदल (Woman’s Swift Dress Change During Dance Performance) गई. वहां मौजूद लोग देखकर हैरान रह गए.

डांस करते हुए अचानक बदल गई महिला की ड्रेस, Video देख लोग हुए Confuse, पूछा- कैसे किया?
डांस करते हुए अचानक बदल गई महिला की ड्रेस, Video देख लोग हुए Confuse

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक डांस परफॉर्मेंस (Dance Performance) वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. डांस करते हुए एक महिला डांसर की ड्रेस अचानक बदल (Woman's Swift Dress Change During Dance Performance) गई. वहां मौजूद लोग देखकर हैरान रह गए. इस चौंकाने वाले वीडियो को फिल्ममेकर शिरीश कुंदर (Shirish Kunder) ने शेयर किया है. लोग बार-बार वीडियो देखकर समझने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़की की ड्रेस कैसे चेंज हो गई. 

वीडियो के शुरू में देखा जा सकता है कि महिला नीली रंग की ड्रेस में खड़ी है. जैसे ही उनका पार्टनर आता है (जो अलग रंग की ड्रेस में था) तो लोग हैरान रह जाते हैं. हैरान इसलिए क्योंकि महिला की ड्रेस बिल्कुल अलग थी. वीडियो में लिखा था, 'उसने गलत ड्रेस पहनी है.' वो अपने पार्टनर से कुछ कहती है. जिसको सुनकर दर्शक हंस पड़ते हैं.

तभी दोनों डांस शुरू कर देते हैं. फिर अचानक जैसे ही लड़की घूमती है, तो ड्रेस अपने-आप चेंज हो जाती है. देखकर लोग चौंक जाते हैं और तालियां पीटने लगते हैं. 

देखें Video:

शिरीश कुंदर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 दिन पहले शेयर किया था, जिसके अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. वीडियो देखकर लोग कंफ्यूज हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं अभी तक नहीं समझ पाया कि उसके कपड़े कैसे चेंज हुए.'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बार-बार वीडियो देखकने के बाद मैं समझ गया कि उसके कपड़े कैसे चेंज हुए. लेकिन मैं बताउंगा नहीं.' तीसरे यूजर ने लिखा, '15 मिनट से वीडियो देख रहा हूं. अभी तक समझ नहीं आया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com