
डांस करते हुए अचानक बदल गई महिला की ड्रेस, Video देख लोग हुए Confuse
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक डांस परफॉर्मेंस (Dance Performance) वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. डांस करते हुए एक महिला डांसर की ड्रेस अचानक बदल (Woman's Swift Dress Change During Dance Performance) गई. वहां मौजूद लोग देखकर हैरान रह गए. इस चौंकाने वाले वीडियो को फिल्ममेकर शिरीश कुंदर (Shirish Kunder) ने शेयर किया है. लोग बार-बार वीडियो देखकर समझने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़की की ड्रेस कैसे चेंज हो गई.
यह भी पढ़ें
गांव में गर्मी से बचने के लिए लोगों ने किया गजब का जुगाड़, IPS बोला- 'गर्मी से बचने का देसी उपाय' - देखें Video
IPL 2021: दीपक हुड्डा ने 'गिरते-पड़ते' पकड़ा ऋषभ पंत का कैच, IPS बोला- 'भारत कोरोना को काबू करते हुए' - देखें Video
IPL 2021: AB de Villiers ने 34 गेंद में ठोक दिए 76 रन, 3 मिनट के Video में देखें पूरी Highlights
वीडियो के शुरू में देखा जा सकता है कि महिला नीली रंग की ड्रेस में खड़ी है. जैसे ही उनका पार्टनर आता है (जो अलग रंग की ड्रेस में था) तो लोग हैरान रह जाते हैं. हैरान इसलिए क्योंकि महिला की ड्रेस बिल्कुल अलग थी. वीडियो में लिखा था, 'उसने गलत ड्रेस पहनी है.' वो अपने पार्टनर से कुछ कहती है. जिसको सुनकर दर्शक हंस पड़ते हैं.
तभी दोनों डांस शुरू कर देते हैं. फिर अचानक जैसे ही लड़की घूमती है, तो ड्रेस अपने-आप चेंज हो जाती है. देखकर लोग चौंक जाते हैं और तालियां पीटने लगते हैं.
देखें Video:
शिरीश कुंदर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 दिन पहले शेयर किया था, जिसके अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. वीडियो देखकर लोग कंफ्यूज हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं अभी तक नहीं समझ पाया कि उसके कपड़े कैसे चेंज हुए.'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बार-बार वीडियो देखकने के बाद मैं समझ गया कि उसके कपड़े कैसे चेंज हुए. लेकिन मैं बताउंगा नहीं.' तीसरे यूजर ने लिखा, '15 मिनट से वीडियो देख रहा हूं. अभी तक समझ नहीं आया.'