क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (Wi Vs Eng 1st ODI) के पहले मुकाबले में उन्होंने 135 रन की शानदार पारी खेली. जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. क्रिस गेल (Chris Gayle) की फैन फॉलोइंग भारत में सबसे ज्यादा है. भारतीय फैन्स उनकी बल्लेबाजी देखना खूब पसंद करते हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) के ब्रिजटाउन (BridgeTown ODI) में कल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच खेला गया. जिसमें वेस्टइंडीज भले ही मैच 6 विकेट से हार गई लेकिन गेल (Chris Gayle) की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया. वो बल्लेबाजी करने उतरे और ग्राउंड पर 'आतंक' मचा दिया. उन्होंने 129 गेंद पर 135 रन जड़ दिए. जिसमें 12 छक्के शामिल हैं.
मुंबई में Chris Gayle देर रात कर रहे थे पार्टी, पुलिस पहुंची तो चला ऐसा ड्रामा
देखें VIDEO:
Chris Gayle Huges Sixes vs Eng in 1st ODI @aaliaaaliya pic.twitter.com/SfRkRm4Qaw
— H Studio (@Hstudio18) February 21, 2019
सोशल मीडिया पर क्रिस गेल की ये पारी वायरल हो रही है. उन्होंने शतक जड़ने के बाद उन्होंने अपने अंदाज में जश्न मनाया. शतक जड़ते ही उन्होंने बल्ले के ऊपर हेलमेट रखा और बल्ले के ऊपर उठा दिया. जिसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है. बता दें, वर्ल्ड कप के बाद 39 वर्षीय क्रिस गेल वनडे से संन्यास ले लेंगे. जिसकी चर्च हर जगह हो रही है. गेल ने 2015 के विश्व कप में जिम्म्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी, जो वनडे में किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है.
VIDEO: क्रिस गेल ने पकड़ा रहस्यमयी कैच, बल्लेबाजी के साथ-साथ देखता रह गया गेंदबाज
गेल ने पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत और बांग्लादेश के दौरे पर जाने से मना कर दिया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना पिछला वनडे मैच पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. गेल ने 1999 में भारत के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 103 टेस्ट और 56 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमश : 7214 और 1607 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं