प्रकृति से जुड़े कई बेहद खूबसूरत वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. भागदौड़ और टेंशन से भरी जिंदगी के बीच जो हमें सुकून देती है, वो है प्रकृति. तकनीक भले ही कितना भी आगे बढ़ जाए, लेकिन ईश्वर की बनाई हुई नेचर्स ब्यूटी का कोई मुकाबला नहीं कर सकती. इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रकृति की खूबसूरती का एक बेहद सुंदर और दिल को सुकून देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर आप का दिल भी यकीनन खुश हो जाएगा.
यहां देखिए वीडियो
Sal Tree seed dispersal.. pic.twitter.com/2fmTfRq4bF
— Awesome Nature & Incredible Science (@nature_i1) March 4, 2022
प्रकृति की सुंदरता को देख ठहर जाएंगी आपकी नजरें
सोशल मीडिया पर एक प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता हुआ वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. 22 सेकंड की इस वीडियो में नेचर के अनबीलिबेबल ब्यूटी को देखा जा सकता है. वीडियो में साल ट्री के बिखरते और हवा में उड़ते हुए बीज को आप देख सकते हैं, जो बेहद मनमोहक और दिल को मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. इस वीडियो ने नेचर लवर्स का दिल जीत लिया है. प्रकृति की इस अद्भुत खूबसूरती को इंटरनेट पर जो भी देख रहा है, उसकी नजरें बस ठहर सी गई हैं.
'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल
नेटीजंस ने इस दृश्य को बताया कुदरत का करिश्मा
'ऑसम नेचर एंड इंक्रेडिबल साइंस' के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस खूबसूरत वीडियो को शेयर किया गया है. इंटरनेट पर अब तक इस वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं प्रकृति की इस अमेजिंग ब्यूटी को देखकर नेटीजेंस अपना दिल हार बैठे हैं. पेड़ से जिस तरह एक साथ बीज गिर रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो पंछियों का झुंड एक साथ उड़ रहा हो. इस वीडियो को देखकर कई लोगों के बचपन की यादें ताजा हो गई हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'बचपन में हम इन्हें देखकर हेलीकॉप्टर समझते थे, शुक्रिया बचपन की यादों को ताजा करने के लिए', तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'कुदरत का करिश्मा.'
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं