विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

VIDEO: 'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल

रणवीर-दीपिका की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के गाने 'नगाड़ा संग ढोल..' पर छात्रों संग थिरकीं महिला IAS का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स बढ़चढ़ कर महिला IAS की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

VIDEO: 'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल
छात्रों संग महिला IAS ने किया डांस, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा VIDEO

IAS Dance Viral Video: आज के समय सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहां आम पब्लिक से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज तक धमाल मचाते नजर आते हैं. यहां कभी रातों रात वायरल हुआ किसी का वीडियो अगले ही पल उस शख्स को सभी की नजरों में ले आता है, तो कभी एक तस्वीर सारी सुर्खियां बटोर लेती है. इसी तरह एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें केरल की एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer Dance Video) छात्रों संग डांस (Dance Video) करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो (Viral Video) को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दिव्या एस अय्यर केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की डीएम हैं.

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ऐसा VIDEO, जिसे देख हर कोई हार बैठा है दिल, दिया एक प्यारा सा मैसेज

वीडियो में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने 'नगाड़ा संग ढोल..' पर आईएएस दिव्या को छात्रों के ग्रुप के साथ डांस करते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि डीएम अय्यर महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (MG University, Kerala) के आर्ट फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं, जहां छात्रों का एक ग्रुप प्रैक्टिस कर रहा था.

ओवर ईटिंग के बाद बिल्ली की हालत हुई खराब, VIDEO देखकर आपभी कहेंगे 'वाह रे चटोरापन'

इस वीडियो को अजिन पथनमथिट्टा (Ajin Pathanamthitta) नाम के यूजर द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स.' इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स बढ़चढ़ कर डीएम मैडम की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IAS Dance Viral Video, Dance Video, IAS Divya S Iyer, Kerala IAS Dance, महिला आईएएस का डांस, IAS Dancing Video, IAS Dance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com