विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2017

डर के आगे जीत है... इस महिला ने किया साबित

कुछ लोगों की हसरतें और ख्‍वाहिशें काफी अलग होती हैं. अब इस महिला को ही ले लीजिए. इनको और कुछ नहीं मिला तो ये कार पर ही चढ़ बैठीं.

डर के आगे जीत है... इस महिला ने किया साबित
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चलती कार की छत पर बैठकर महिला ने बनवाया वीडियो
70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी एसयूवी
पुलिस ने महिला पर लगाया 10 युआन का जुर्माना
इ‍न दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपनी कार की छत पर बैठी हुई है. अब  आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्‍या है. अरे जनाब आपको जानकार हैरानी होगी कि ये कार चल रही थी. जी हां, यह विचित्र घटना चीन की है. यह घटना चीन के निंग्स्या में हुई थी. दूसरी कार में बैठे एक यात्री ने यह वीडियो शूट किया, जो सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो गया. शंघाईवादी के मुताबिक, वायरल फुटेज के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने और महिला को ट्रैक करना शुरू कर दिया. पुलिस ने महिला पर 10 युआन का जुर्माना लगाया है.
 
china stunt 2 650
 
एक लोकर रिर्पोटर की मानें तो यह एसयूवी 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जिसमें महिला कर की छत पर बैठी हुई नजर आ रही थी. इतना ही नहीं महिला कार पर बैठ कैमरे को देखकर मुस्‍कुरा भी रही थी.

 
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने और उसके ड्राइवर पर जुर्माना लगा दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: