
सोशल मीडिया पर कई तरह के जबर्दस्त और शानदार वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, मामला ही ऐसा है जिसे देखना बेहद ज़रूरी है. ये वीडियो दो कुत्ते का है, जो एक्सरसाइज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. एक कुत्ता को ख़ूब मेहनत कर रहा है, वहीं एक अन्य कुत्ता है जो सिर्फ नाम का एक्सरसाइज़ कर रहा है.
वीडियो देखें
Two kinds of dogs.. ???? pic.twitter.com/tzdABM3xqf
— Buitengebieden (@buitengebieden_) January 18, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कुत्ते ट्रेड मिल पर एक्सरसाइज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. एक कुत्ता तो वास्तव में एक्सरसाइज़ कर रहा है, वहीं एक अन्य कुत्ता सिर्फ मजे के लिए एक्सरसाइज़ कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को buitengebieden_ नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- ऐसा कामचोर कुत्ता मैंने कभी नहीं देखा. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- ये दूसरा वाला कमाल का है, हर ऑफिस में ऐसे लोग होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं