विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

VIDEO: अंधाधुंध रफ्तार से चीन की सड़कों पर भागती दिखी टेस्ला, जा घुसी इमारत में

टेस्ला ने कहा कि वीडियो से पता चलता है कि जिस वक्त कार तेज़ रफ्तार से चल रही थी, उसकी ब्रेक लाइट नहीं जल रही थीं, और उनके आंकड़े दर्शाते हैं कि कार के पूरे सफर के दौरान ब्रेक लगाने की कोशिश नही की गई.

VIDEO: अंधाधुंध रफ्तार से चीन की सड़कों पर भागती दिखी टेस्ला, जा घुसी इमारत में
इमारत में जा घुसने से पहले टेस्ला ने कई वाहनों को टक्कर मारी...

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने रविवार को कहा कि वह चीन पुलिस की उस हादसे की जांच में मदद करेगी, जिसमें उनकी कंपनी की वाई मॉडल कार शामिल थी, और चालक के कार पर नियंत्रण खो बैठने की वजह से दो लोगों की जान चली गई व तीन अन्य लोग ज़ख्मी हो गए थे.

5 नवंबर को चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडॉन्ग में हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार और एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी. जिमू न्यूज़ (Jimu News) ने तेज़ रफ्तार से चलाई जा रही कार का वीडियो पोस्ट किया, जो अन्य वाहनों और साइकिल सवार से टकराती दिखती है.

देखें वीडियो

एलन मस्क के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने रविवार को समाचार एजेंसी रॉयटर से अफवाहों पर यकीन करने के खिलाफ चेताते हुए एक संदेश में कहा, "पुलिस इस हादसे की सच्चाई जानने के लिए एक थर्ड पार्टी अप्रेज़ल एजेंसी की मदद ले रही है, और हम इसमें हर ज़रूरी मदद करेंगे..."

टेस्ला के लिए चीन दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है, और रविवार को वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह हादसा टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक्स में शामिल था.

जिमू न्यूज़ ने ट्रैफिक पुलिस के हवाले से कहा कि चाओझोऊ शहर में हुए हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है, ड्राइवर के परिवार के एक अनाम सदस्य ने बताया कि 55-वर्षीय ड्राइवर जब कार को फैमिली स्टोर के सामने रोक रहा था, तब कार के ब्रेक पैडल में कोई दिक्कत आई थी.

टेस्ला ने कहा कि वीडियो से पता चलता है कि जिस वक्त कार तेज़ रफ्तार से चल रही थी, उसकी ब्रेक लाइट नहीं जल रही थीं, और उनके आंकड़े दर्शाते हैं कि कार के पूरे सफर के दौरान ब्रेक लगाने की कोशिश नही की गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com