World sleep day 2023: स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल दुनिया भर में स्लीप डे मनाया जाता है. इस बार 17 मार्च को मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर लोग अपने विचार शेयर कर रहे हैं. भाग-दौड़ की ज़िंदगी में लोग आराम करना भूल चुके हैं. ऐसे में मीम्स के ज़रिए सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही माहौल बनाया जा रहा है. आइए देखते हैं, सोशल मीडिया पर लोग क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट ने भी ट्वीट किया.
Here's your reminder to take a post-lunch nap!#WorldSleepDay #ThiruvananthapuramZoo #Hippopotamus #KeralaTourism pic.twitter.com/lYpzarEDoT
— Kerala Tourism (@KeralaTourism) March 17, 2023
मजाक चल रहा है
Rise and shine! 🌞
— Rajeshwari Goswami (@_rajeshwari24) March 17, 2023
Just kidding, it's #WorldSleepDay, so roll over and hit snooze for a few extra zzzs.
ऑफिस में तो इसे छुट्टी घोषित कर देनी चाहिए
Corporate should declare official holiday today on the occasion of #WorldSleepDay 😀😅 pic.twitter.com/dovu7bMiNO
— Priyanka Banubakode ↗️ (@PriyaBanubakode) March 17, 2023
स्लीप डे कैसे मनाया जाए
How to Celebrate World Sleep Day?
— Hiral Ghelani (@hiralghelani) March 17, 2023
Take a Nap 😴 pic.twitter.com/JEMXoiw2Ol
वर्ल्ड स्लीप डे पहली बार साल 2008 में वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी की ओर से मनाया गया था. इस संस्था का पुराना नाम वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ स्लीप मेडिसिन (WASM) था. ये एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन है. इस खास दिन के ज़रिए लोगों को हेल्थ के प्रति जागरुक करना है.
देखा जाए तो लोगों की जीवनशैली काफी व्यस्त है. वर्तमान समय में लोग इतने व्यस्त हो चुके हैं कि लोगों के पास ना तो सोने का समय है और ना ही खाना खाने का समय. इस दिन के जरिए कम से कम लोग सुकून के बारे में सोचते तो हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं