
इंटरनेट पर ट्रोल का करारा जवाब आप बेहद मीठे लहजे में देना चाहते हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए ही है. एक महिला ने इंटरनेट पर हेटर्स को दिया है मीठा-मीठा जवाब वह भी केक के जरिए. जी हां, न्यूयॉर्क सिटी में बेकर केट थेक इन ट्रोल केक्स की फाउंडर हैं. सोशल मीडिया पा आए दिन कुछ न कुछ ट्रोल होता है. ऐसे में अगर आप इन केक्स के साथ देते हैं ट्रोल को करारा जवाब तो कहना ही क्या... केट थेक इंटरनेट पर कमेंट या किसी पोस्ट को आइसिंग शूगर और कलरफुल स्प्रिंकल्स के साथ केक बनाती हैं.
वह जिस भी कमेंट् या पोस्ट को उठाती हैं उसे बिलकुल उसी रूप में लेती हैं. यहां तक कि वे टाइपो यानी लेखनी की गलतियों को भी नहीं सुधारतीं. इसके बाद केक उसे मेल किया जाता है, जिसने भी यह टाइप किया हो या कहा हो...
इस तरह केक भेजते हुए उसके बॉक्स पर उसके असली कमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया जाता है. जिसके साथ ही एक संदेश दिया जाता है- '' मुबारक हो! आपका इंटरनेट कमेंट एक ट्रोल केक पर बनाया गया है.''
यह करने में काफी समय भी लग जाता है. क्योंकि कमेंट करने वाले का सही पता तलाश कर उसके घर या ऑफिस तक केक पहुंचाना काफी मेहनत का काम साबित होता है.
उनकी वेबसाइट के मुताबिक हर केक में चॉकलेट चिप, ब्राउनी होते हैं, जो कलरफुल स्प्रिंकल्स और आइसिंग के साथ होते हैं.
वह जिस भी कमेंट् या पोस्ट को उठाती हैं उसे बिलकुल उसी रूप में लेती हैं. यहां तक कि वे टाइपो यानी लेखनी की गलतियों को भी नहीं सुधारतीं. इसके बाद केक उसे मेल किया जाता है, जिसने भी यह टाइप किया हो या कहा हो...
इस तरह केक भेजते हुए उसके बॉक्स पर उसके असली कमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया जाता है. जिसके साथ ही एक संदेश दिया जाता है- '' मुबारक हो! आपका इंटरनेट कमेंट एक ट्रोल केक पर बनाया गया है.''
यह करने में काफी समय भी लग जाता है. क्योंकि कमेंट करने वाले का सही पता तलाश कर उसके घर या ऑफिस तक केक पहुंचाना काफी मेहनत का काम साबित होता है.
उनकी वेबसाइट के मुताबिक हर केक में चॉकलेट चिप, ब्राउनी होते हैं, जो कलरफुल स्प्रिंकल्स और आइसिंग के साथ होते हैं.