विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

2000 रुपये के नए नोट को कितनी 'कठिन' परीक्षा से होकर गुज़रना पड़ रहा है...

2000 रुपये के नए नोट को कितनी 'कठिन' परीक्षा से होकर गुज़रना पड़ रहा है...
कुछ नया आता है तो उसका भूत सब पर सवार होता है. फिर वो फोन हो, कपड़े हो या फिर 2000 रुपये का नया नोट. हाल ही में नोटबंदी की घोषणा के साथ दो हज़ार रुपये के नए नोट का स्वागत भी किया गया. पहली बार बैंक से इस नोट को अपने हाथ में लेने के बाद लोगों ने इसके साथ सेल्फी तक खिंचवाई लेकिन बात यही खत्म नहीं होती. जहां कुछ लोग इस नए कड़क नोट पर बार बार हाथ फेर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो ठोक बजाकर देख रहे हैं कि नोट असली ही है ना. इसकी एक बानगी इस वीडियो में देखी जा सकती है जिसमें एक शख्स इस नए नोट को पानी में धोकर देख रहा है.

नोट को परखने का यह तरीका वायरल हो रहा है और कल से इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिलहाल यह वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. वैसे हम बता दें कि इस तरह का कड़ा टेस्ट लेने वाला यह अकेला वीडियो ही नहीं है. यूट्यूब पर इस किस्म के और भी कई वीडियो हैं जो चक्कर लगा रहे हैं. अब अगर आप सोच रहे हैं कि इस टेस्ट को आज़माया जाए या नहीं, पहले देख तो लीजिए कि इस वीडियो में यह नोट बच पाया या नहीं -



आप चाहें तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं कि नए नोटों को टेस्ट करने के लिए आपका यह तरीके आज़मा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2000 के नोट, विमुद्रिकरण, नोटबंदी, 500 का नोट, 1000 का नोट, 2000 Note, Demonetisation, Noteban, 500 Rs Note, 1000 Rs Note
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com