Top 10 least expensive cities for ex-pats in 2024: दुनिया के लगभग सभी देश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, लेकिन एक देश से दूसरे देश में जाकर बसना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं है, खासकर एक्सपैट्स (जो अपने होमटाउन से बाहर रहते हैं) के लिए. दूसरे देश और शहर में बसना इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि वहां की कॉस्ट ऑफ लिविंग सबसे ज्यादा मायने रखती है. खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के उन टॉप 10 शहरों के बारे में जो सबसे कम खर्चीले है, साथ ही जानेंगे कि इसमें भारत के शहरों का लिस्ट में कौनसा स्थान है.
गजब:- 100 साल का दूल्हा…102 साल की दुल्हन, ये है दुनिया की सबसे अनोखी शादी, जिसने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
मर्सर की 'कॉस्ट ऑफ लिविंग सिटी रैंकिंग 2024' (Cost of Living City Ranking 2024) की लिस्ट 226 लोकेशन के घर की कीमत, यातायात, खाना, कपड़े, घर की जरुरते की चीजें, मनोरंजन और अन्य खर्चों के आधार पर तैयार की गई है.
आइए जानते हैं दुनिया की सबसे कम खर्चीली सिटी कौनसी है.
- ग्लोबल रैंक 2024 सिटी कंट्री
- 226 अबूजा नाइजीरिया
- 225 लागोस नाइजीरिया
- 224 इस्लामाबाद पाकिस्तान
- 223 बिश्वेक किर्गिस्तान
- 222 कराची पाकिस्तान
- 221 ब्लांट्रे मालावी
- 220 दोशांबे तजाकिस्तान
- 219 डर्बन साउथ अफ्रीका
- 218 विंडोह्क नामीबिया
- 217 हवाना क्यूबा
साल 2023 से 2024 के बीच अफ्रीकन सिटी में कॉस्ट ऑफ लिविंग बेहद कम हुई है, इसमें लागोस, लौंडा और अबूजा जैसे शहर शामिल हैं. वहीं, साउथ अमेरिका में सेंटिआगो और ईस्टर्न एशिया में ओसाका शहरों के नाम शामिल हैं. इन शहरों में कॉस्ट ऑफ लिविंग कम होने का कारण मुद्रा अवमूल्यन के साथ-साथ विदेशों से आए लोगों के लिए रहने की लागत में कमी होना है, जो मुद्रा में उतार-चढ़ाव से प्रभावित होती रहती है और इस कारण कई देशों में मुद्रास्फीति में वृद्धि होती है.
गजब:- इसे कहते हैं कार लवर, 49 साल बाद भी नहीं बदली कार, सेम पोज में फैमिली की तस्वीर वायरल
लिस्ट में भारतीय कहां हैं? (Cost of Living City Ranking 2024)
कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स में भारत के शहरों की रैंकिंग औसतन है. वहीं, देश की राजधानी लिस्ट में 165वें स्थान और बेंगलुरु 195वें स्थान पर है, दोनों ही शहर दुनिया के एक्सपेंसिव शहरों की लिस्ट से बाहर हैं. इसके विपरित, मुंबई का दुनिया में 135वां स्थान है, जो बीते साल से 11 स्थान नीचे था.
गजब:- 2024 में देश की इन 5 बेटियों ने रचा इतिहास, दुनियाभर में बजा इनकी कामयाबी का डंका
ग्लोबल रैंक 2024 सिटी चेंज इन रैंक
207 कोलकाता
205
202
195
189
165
136
ये भी देखें:- सोते समय निगल लिया नकली दांतों का सेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं