विज्ञापन

2024 में देश की इन 5 बेटियों ने रचा इतिहास, दुनियाभर में बजा इनकी कामयाबी का डंका

साल 2024 में भारत की इन 5 बेटियों ने दुनियाभर में देश का परचम लहराया और विश्व के नक्शे पर हमारी दस्तक को और मजबूत किया.

2024 में देश की इन 5 बेटियों ने रचा इतिहास, दुनियाभर में बजा इनकी कामयाबी का डंका
2024 में इन बेटियों ने बढ़ाया भारत का मान

Year Ender 2024: मौजूदा साल 2024 में भारत देश के हाथ कई अचीवमेंट लगे, जिसमें खेल की दुनिया की बात करें, तो इसमें कई महिला खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है. जाते हुए साल 2024 में भारत को टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप भी मिला और दूसरी तरफ ओलंपिक गेम्स में देश के बेटे-बेटियों ने खूब झंडे भी गाड़े. ईयर एंडर 2024 के सेक्शन में बात करेंगे देश की उन बेटियों की, जिन्होंने साल 2024 में दुनिया में इतिहास रचा, इसमें निशानेबाजी में पहली बार मेडल जीतने वाली मनु भाकर से लेकर छोटे शहर से कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंचीं फैशन इन्फ्लूएंसर नैंसी त्यागी का नाम भी शामिल है.

गजब:-वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लोगों के बीच आ धमका तेंदुआ, भक्त बोले- माता की सवारी के हो गए दर्शन

मनु भाकर

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में भारत का खूब डंका बजा और देश ने कई मेडल अपने नाम किए थे. वहीं, देश की आजादी के बाद मनु भाकर पहली ऐसी खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने एक ही एडिशन में दो मेडल अपने नाम किये. 22 साल की मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं, 25 मीटर एयर पिस्टल गेम में अपने साथी सरबजोत सिंह संग भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनु भाकर ने इस ऐतिहासिक जीत को अपने देश के नाम किया था. बता दें, मनु कुछ ही अंतर से गोल्ड मेडल से हाथ धो बैठी थीं.

गजब:- शादी में दुल्हन को रोता देख फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा, लोग बोले- बस जीजा जी बस

अवनी लेखरा

भारतीय राइफल शूटर अवनी लेखरा ने पैरालंपिक गेम्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दो मेडल जीते थे. इसमें अवनी ने एक ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया था. अवनी पहली ऐसी पैरालंपिक महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही इवेंट में अपने नाम दो मेडल किए हैं. अवनी ने इस जीत पर कहा था, 'देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बहुत खुश हूं'.

गजब:-हे भगवान! इस हकीकत को देख AI के भी छूटे पसीने, ऊंट को करवाई बाइक की सवारी

नैंसी त्यागी

यूपी के बागपत-बड़ौत की रहने वाली फैशन इन्फ्लूएंसर नैंसी त्यागी के बारे में आज कौन नहीं जानता है. बता दें, नैंसी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू कर दुनियाभर में हंगामा मचा दिया था. नैंसी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने हाथ की बनाई एक-एक ड्रेस से जलवा बिखेरा था. वहीं, सोनम कपूर समेत कई एक्ट्रेस ने नैंसी की ड्रेस की खूब तारीफ की थी. नैंसी ने दावा किया है कि उनका नाम फोर्ब्स इंडिया टॉप 100 डिजिटल स्टार्स 2024 की लिस्ट में आया है. बता दें, नैंसी त्यागी दिल्ली की गांधी नगर (सीलमपुर) मार्केट से कपड़ा खरीदकर ट्रेंडी ड्रेस बनाती हैं.  

गजब:- तेंदुए और शेर के बच्चों को मां का प्यार देती हैं सावित्री अम्मा, 22 साल से इस बायोलॉजिकल पार्क में कर रहीं सेवा

मोहाना सिंह

स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने एयरफोर्स के तेजस लड़ाकू विमान को उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनकर इतिहास रचा है. उन्हें गुजरात के नलिया में नंबर 18 फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन का जिम्मा सौंपा गया है. मोहना सिंह जोधपुर में 'तरंग शक्ति' अभ्यास का भी हिस्सा रहीं, जहां तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों के साथ ऐतिहासिक उड़ान का एक्सपीरियंस लिया था. बता दें, मोहना सिंह उन तीन महिलाओं के पहले ग्रुप में भी रहीं, जो भारतीय वायु सेना में लड़ाकू पायलट बनीं.  

गजब:-नीली आंखें, हूबहू मुस्कान, ऐश्वर्या राय की हमशक्ल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान, जानें आखिर कौन हैं..

साधना सक्सेना

आखिर में मौजूदा साल 2024 में लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर चिकित्सा सेवा महानिदेशक नियुक्त होने वाली पहली महिला बनीं. वह जनरल हॉस्पिटल सर्विसेज (सशस्त्र बल) के डायरेक्टर के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला थीं और साथ ही वेस्टर्न एयर कमांड प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर बनने वाली पहली महिला हैं. लेफ्टिनेंट जनरल नायर के पास फैमिली मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री और मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ में डिप्लोमा समेत कई क्वालिफिकेशन हैं. इतना ही नहीं, साधना ने इजराइली रक्षा बलों के साथ रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, परमाणु (CBRN) वार और स्विट्जरलैंड के स्पीज में स्विस सशस्त्र बलों के साथ मिलिट्री मेडिकल एथिक्स की ट्रेनिंग भी ली है. उनकी सराहनीय सेवा के लिए, उन्हें वेस्टर्न एयर कमांड (WAC) के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) के साथ-साथ भारत के माननीय राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया था.

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com