Best Celebrity Bridal Look 2024: बॉलीवुड में हर साल कई शादियां होती हैं. कई एक्ट्रेसेस शादी के बंधन में बंधती हैं. एक्ट्रेसेस अपनी शादी में कौनसा आउटफिट पहनने वाली हैं इस पर सबकी नजर बनी रहती है. जैसे ही सेलेब्स (Bollywood Celebrity) के शादी के लुक सामने आते हैं वैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी फोटोज वायरल होना शुरू हो जाती हैं. साल 2024 में सेलेब्स ने अपनी शादी में कुछ अलग ड्रेस पहनने की कोशिश की जिसकी वजह से वो छा गईं. आज हम आपको ऐसी ही तीन सेलिब्रिटी की शादी के जोड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पूरे साल लोगों ने खूब कॉपी किया है. (Best Celebrity Bridal Look 2024)
कृति खरबंदा
इस साल सबसे पहले कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने बहुत ही सिंपल शादी की थी. जिसमें उनके कुछ खास दोस्त और फैमिली ही शामिल हुई थी. सबकी नजरें कृति को दुल्हन बना देखने पर टिकी हुई थीं. उन्होंने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लहंगे के साथ थोड़ा ट्विस्ट किया था. उनके लहंगे पर गोल्डन कलर के थ्रेड वर्क हुआ था. साथ ही बॉर्डर था जिसपर फ्लोरल एंब्रॉयडरी थी. इस लुक को उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया था. उनका लुक काफी अलग और प्यारा लग रहा था.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा इस साल की सबसे सिंपल और सुंदर ब्राइड थीं. उन्होंने शादी के फंक्शन में आउटफिट्स को लेकर ज्यादा तामझाम नहीं किया था. उन्होंने कोर्ट मैरिज के दौरान अपनी मां की शादी की साड़ी पहनी थी. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. उसके बाद रिसेप्शन में उन्होंने रेड कलर की बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी. उन्होंने न्यूड और बेज कलर के ट्रेंड को छोड़कर लाल रंग की पिक किया था. इसके साथ उन्होंने बहुत ही एलिगेंट गोल्ड ज्वैलरी कैरी की थी. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. सोनाक्षी का ये सिंपल लुक कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गया था. सोनाक्षी के बाद कई लोगों ने अपनी शादी में हैवी लहंगे की जगह साड़ी पहनना पसंद किया था. अब शादी में लहंगे के साथ साड़ी का भी ट्रेडिशनल आ गया है. जिसे बहुत से लोग अब फॉलो कर रहे हैं.
राधिका मर्चेंट
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी इस साल की सबसे ग्रैंड थी. इसमें न जाने कितने फंक्शन हुए थे जिसे गिनते हुए आप थक ही जाएंगे. राधिका मर्चेंट का शादी का जोड़ा ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन ट्विस्ट था. उन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही ज्वैलरी और डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए गए ट्रेडिशनल गुजराती लाल और सफेद 'पनेतर' पहना था. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं.राधिका का ये लुक देखकर हर कोई उनका फैन हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं