
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वीडियो होते हैं जिन्हें अनदेखा करना बहुत ही मुश्किल है, और वो जो आपके चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला देते हैं और आपके दिल को खुशी से भर देते हैं. ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे और एक कुत्ते की मजेदार हरकतें कैद हैं. X पर शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर दर्शकों का ध्यान खींचा है.
क्लिप की शुरुआत दो बगल के कमरों के एंट्री पर फर्श पर बैठे एक बच्चे से होती है. ये कमरे एक दरवाजे से जुड़े हुए हैं जो उनके बीच एक छोटा रास्ता बनाता है. कुत्ता एक तरफ से आता है और जैसे ही बच्चा उसे देखता है और उत्साह में खड़ा हो जाता है. छोटा बच्चा, कुत्ते को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन कुत्ता इतनी आसानी से हार नहीं मानता. वह दूसरी तरफ भागता है और बच्चा जल्दी से दिशा बदलकर अपने प्यारे दोस्त का पीछा करता है.
यह आगे-पीछे का खेल जारी रहता है और कुत्ता और बच्चा दोनों ही इस खेल का भरपूर आनंद लेते हैं. लेकिन इतना ही नहीं, वीडियो में एक बिल्ली भी टेबल पर बैठी हुई दिखाई दे रही है जो हमारी तरह ही उन्हें करीब से देख रही है. यह पूरी बातचीत वाकई दिल को छू लेने वाली है और इसे देखने वाले के चेहरे पर स्माइल जरूर ला देगी.
देखें Video:
Two innocent people know each other's language. pic.twitter.com/Z0orz8Rmg2
— The Figen (@TheFigen_) March 16, 2025
वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, "दो मासूम एक-दूसरे की भाषा जानते हैं." कमेंट सेक्शन में लोग बच्चे और पालतू कुत्ते के बीच के दिल को छू लेने वाले पल की तारीफ करना बंद नहीं कर सके. एक यूजर ने कहा, “मुझे साथी जानवरों और बच्चों के बीच का रिश्ता बहुत पसंद है. इसे देखना वाकई खूबसूरत है.” दूसरे ने लिखा, “सच्चा संबंध शब्दों से परे है.”
किसी और ने कहा, “बहुत प्यारा. वे पहले से ही सबसे अच्छे दोस्त हैं,” जबकि एक शख्स ने लिखा, “यह वह संपूर्ण सामग्री है जिसकी मुझे आज ज़रूरत थी!” “यह बहुत प्यारा है,” “अद्भुत” और “बहुत सुंदर” सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर की गई कुछ और कमेंट्स हैं. वीडियो में बिल्ली को अनदेखा नहीं किया जा सकता और दर्शकों की ओर से कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आईं. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 12 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं