हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 रिकॉर्ड की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 20 किमी नीचे था. इसके साथ ही बुधवार तड़के एक दूसरा भूकंप पाकिस्तान में रिकॉर्ड किया गया. इसकी तीव्रता 3.7 आंकी गई. हालांकि इसका केंद्र जमीन की सतह से 170 किमी नीचे था. इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के कई हिस्सों में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया.
Live Update:
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश की रफ्तार थमी
मुंबई में बारिश अभी थमी हुई है. शहर में फिलहाल अभी जलजमाव की बड़ी खबर नहीं है. शहर में अत्यधिक बारिश का सबसे बुरा दौर कमोबेश बीत चुका है. मुंबई के आस पास पालघर छोडकर ठाणे,नवी मुंबई,कल्याण में भी बारिश लगभग रुकी या धीमी पड़ी है, कहीं-कहीं जलजमाव अब भी है. कोंकण क्षेत्र के कुछ जिले जैसे रायगढ़ के कुछ हिस्से, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पालघर(ग्रामीण) में अब भी कहीं-कहीं बारिश और कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति है. महाराष्ट्र के बाकी जिलों में भी बारिश की तीव्रता कम हुई है. मराठवाड़ा और विदर्भ में बारिश की रफ्तार धीमी हुई है, मराठवाड़ा का नांदेड़ और विदर्भ के वाशिम में बीते कुछ दिनों की भारी बारिश में सबसे ज़्यादा क्षति हुई, पर अब हालात पटरी पर लौट रहे हैं. मराठवाड़ा में बारिश से 13 जानें गईं हैं उनमें से नांदेड़ से आठ मौतें हैं. विदर्भ में बीते 24 घंटों में 2 मौतें हुईं हैं.विदर्भ के चंद्रपुर, गढ़चिरौली और अमरावती जैसे कुछ ज़िलों में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है. पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे,सतारा, सांगली, कोल्हापुर में रुक-रुक के बारिश हो रही है, कहीं कहीं बाढ़ जैसी स्थिति है.
उत्तर महाराष्ट्र के नासिक और जलगांव में फ़िलहाल रह रहकर बारिश जारी है.
अखिलेश ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर जिलाधिकारियों की ‘प्रतिक्रिया में देरी’ पर सवाल उठाए
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी के उनके आरोपों पर उत्तर प्रदेश के तीन जिलाधिकारियों की ओर से 'अचानक सक्रियता' दिखाने पर बुधवार को सवाल उठाया और भाजपा सरकार, निर्वाचन आयोग व स्थानीय प्रशासन के बीच 'साठगांठ' की जांच की मांग दोहराई.
ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने वाला विधेयक लोकसभा में पेश
लोकसभा में बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने और शैक्षणिक तथा सामाजिक ऑनलाइन खेलों को बढ़ावा देने वाला एक विधेयक पेश किया गया. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों की लगातार नारेबाजी के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में ‘ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025’ पेश किया.
डिजिटल अरेस्ट से ठगी, 300 करोड़ का ट्रांजेक्शन, दुबई-चीन से जुड़े हैं तार, 'सूरत मॉड्यूल' का खुलासा
साइबर अपराध शाखा ने देशभर में फैले एक बड़े डिजिटल अरेस्ट गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने कई करोड़ रुपए की साइबर ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया है कि इस गिरोह के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले हुए हैं और मुख्य आरोपी मिलन दुबई में रहकर चीन स्थित साइबर गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहा है.
NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भरा नामांकन, पीएम मोदी भी मौजूद
NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने दिल्ली में पीएम मोदी और कई वरिष्ठ मंत्रियों की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया. राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में चार दशकों से अधिक का राजनीतिक अनुभव रखते हैं.
शिवसेना (उबाठा)-मनसे पैनल को बेस्ट क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का पैनल बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) से जुड़े कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में सभी 21 सीटों पर हार गया. इस चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के साथ आने के बाद से उनके बीच पूरे महाराष्ट्र में गठबंधन की चर्चा तेज हो गयी है.
त्रिपुरा भाजपा के आदिवासी नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई के आदिवासी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और त्रिपुरा भाजपा के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी आदिवासी लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना चाहती है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला निंदनीय, लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं : आतिशी
दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले को निंदनीय बताया. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर खरगे, प्रियंका गांधी समेत कांंग्रेस नेताओं दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक अद्भुत नेता बताया, जिन्होंने देश को 21वीं सदी में पहुंचाया.
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
उत्तरकाशी जिले में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-94) कुठनौर के पास भल्ला बैंड पर बंद हो गया है. पहाड़ी से भारी मलबा और पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे यातायात ठप है, राहगीर करीब तीन घंटे से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
आज 20 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में 5 जिलो में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक, अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त को ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. 21 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अलर्ट जारी किया है, वहीं 22 और 23 अगस्त को ऊना, चम्बा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
मुंबई बारिश : हार्बर लाइन पर लोकन ट्रेन सेवाएं 15 घंटे बाद बहाल
मुंबई में मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर 15 घंटे से अधिक समय बाद बुधवार तड़के तीन बजे लोकल ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गयीं. मुंबई में भारी बारिश के बाद पटरियों के जलमग्न होने के कारण शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गयी थीं.