विज्ञापन

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा आतंकी मॉड्यूल के दो और गुर्गों को किया गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड बरामद

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद उनके सहयोगी विश्वजीत को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया (जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था), जबकि उसके साथी जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया. 

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा आतंकी मॉड्यूल के दो और गुर्गों को किया गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड बरामद
प्रतीकात्‍मक फोटो
  • पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो और गुर्गों विश्वजीत और जैक्सन को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया. यह दोनों नकोदर इलाके के रहने वाले हैं.
  • विश्वजीत मलेशिया भागने की कोशिश में कोलकाता से पकड़ा गया जबकि जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के कुछ दिनों बाद काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने उसी मॉड्यूल के दो और गुर्गों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है. यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार लोगों की पहचान विश्वजीत और जैक्सन के रूप में हुई है, जो नकोदर के शंकर इलाके के निवासी हैं. 

जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने नवांशहर ग्रेनेड हमले में शामिल होने के आरोप में बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें रितिक नरोलिया और सोनू कुमार उर्फ काली के साथ तीन किशोर भी शामिल थे. उनके कब्जे से एक 86पी हैंड ग्रेनेड और एक .30 बोर पिस्तौल बरामद की गई थी. 

मलेशिया भागने की फिराक में था विश्‍वजीत

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद उनके सहयोगी विश्वजीत को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया (जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था), जबकि उसके साथी जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया, जिससे उक्त हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ. 

डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपी कनाडा स्थित बीकेआई के मास्‍टरमाइंड जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे थे. 

आरोपियों को जुलाई में मिले थे हथगोले

अधिक जानकारी देते हुए, एआईजी सीआई नवजोत सिंह महल ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विश्वजीत और जैक्सन ने इस साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में अपने साथियों के जरिए ब्यास से दो हथगोले बरामद किए थे. उन्होंने बताया कि इनमें से एक हथगोले से 10 दिन पहले एसबीएस नगर स्थित एक शराब की दुकान में इसी मॉड्यूल के अन्य सदस्यों ने धमाका किया था.  

एआईजी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com