विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2017

इतनी भी क्या जल्दी है? पार्किंग से बचने के लिए दुकान में ही घुसा दी कार

वह बड़ी ही सहजता से स्टोर पर खड़े लड़के को बताता है कि उसे क्या चाहिए और अपना सामान खरीदकर कार लेकर वापस चला जाता है. 

इतनी भी क्या जल्दी है? पार्किंग से बचने के लिए दुकान में ही घुसा दी कार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सामान लेने के लिए एक दुकान में अपनी कार को लेकर ही घुस गया.
वीडियो पिपल्स डेली, चाइना के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है.
वीडियो चीन के ज़हेनजियांग में एक दुकान का है.
कोई किसी काम के लिए कितनी जल्दी में हो सकता है इस बात का पता हाल में वायरल एक वीडियो से आप लगा सकते हैं. इस वीडियो में एक शख्स इतनी जल्दी में था कि वह सामान लेने के लिए एक दुकान में अपनी कार को लेकर ही घुस गया. जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे. यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. 

यह वीडियो पिपल्स डेली, चाइना के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि यह वीडियो चीन के ज़हेनजियांग में एक दुकान का है. फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार स्टोर के अंदर तक आ जाती है और ऐसा लगता है कि जो शख्स इस कार को चला रहा है उसके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं. वह बड़ी ही सहजता से स्टोर पर खड़े लड़के को बताता है कि उसे क्या चाहिए और अपना सामान खरीदकर कार लेकर वापस चला जाता है. 

स्टोर पर काम करने वाले शख्स को इस घटना से थोड़ा हैरत में देखा जा सकता है, लेकिन वह उससे भी हैरान करने वाला काम करता है. वह काउंटर से उठकर कार वाले के पास जाता है और उससे पूछता है कि उसे क्या चाहिए. इसके बाद जल्दी से भाग कर ब‍िल बना देता है और कार ड्राइवर को सामान बेच देता है... 

एक नजर इस वीडियो पर- 
 
 
 

कल शेयर किया यह अब तक 53,000 बार देखा जा चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: